breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें राजनीति राज्य की खबरें

कुमार विश्वास का ऑडियो हुआ वायरल, जानिए क्या कहा विश्वास ने 

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप के संस्थापक सदस्य और राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास के नए पोस्टर के बाद उनका कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें विश्वास पार्टी के खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

विश्वास ने कहा है-‘मेरी बद्दुआ से सब खत्म होगा। आप जनता पार्टी बन जाएगी। चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे, लेकिन कभी पूछूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था। तुम इस समय अहंकार में हो और बड़े-बड़े आवासों में बैठे हो। तीन लोगों ने पार्टी बनाई कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया। एक मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री व एक.. (गाली गलौच)।

बता दें कि टेप जारी करने वाले संजय राघव दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साले हैं, जिनसे वे 2 मई 2017 की रात बात कर रहे थे। उस वक्त अमानतुल्लाह खान का विवाद चरम पर था।

राघव ने बताया कि ऑडियो क्लिप पूरी नहीं है। वह विवाद के चलते गुस्से में थे। विश्वास ने कहा था कि पार्टी में अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शख्स को तवज्जो दी जा रही थी, जबकि पार्टी के संस्थापक और पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही थी।

ऑडियाे क्लिप 25 सेकंड की है। पहली नजर में देखें तो ये एडिटेड क्लिप है, लेकिन कुमार विश्वास ने माना है कि यह उन्हीं की आवाज है और ऐसा उन्होंने गुस्से में राघव से फोन पर हुई लंबी बातचीत के दौरान कहा था।

बताया जा रहा है कि पिछले महीने जिस दिन विधायक अमानतुल्ला को लेकर कुमार विश्वास के साथ मनमुटाव की घटना हुई थी उस रात विश्वास किसी से बातचीत कर रहे थे। उस दौरान वह अपनी भड़ास निकालने लगे। इस बातचीत की किसी ने रिकॉर्डिग कर ली। रविवार को विश्वास ने एक प्रोग्राम में कहा था कि वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और दोगुने जोश के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *