नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने बड़ा ऐलान किया है। विश्वास आम आदमी पार्टी ‘वर्जन-2’ लाएंगे। इसके लिए वो कार्यकर्ताओं के ‘एंटी वायरस’ लगाएंगे जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों और संगठन में हो रही ग़लतियों, कमियों को उठा सकेंगे ताकि कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं को वापस लाने के लिए संवाद कायम करेंगे।
कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से अलग-अलग ग्रुप में मुलाकात की। कई कार्यकर्ताओं ने विधायकों को लेकर अपनी शिकायत कुमार को बताई तो कुछ लोगों ने कहा कि पार्टी में आपसी मतभेद दूर होने चाहिए। कुमार ने कहा कि राज्यसभा में कौन जाएगा, इसका फैसला कार्यकर्ताओं का मन जानकर सही वक्त पर किया जाएगा।
कुमार विश्वास ने कहा कि पार्टी प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सहित उन लोगों से बात कर रही है, जिन्होंने संगठन छोड़ दिया था। यह बातचीत इसलिए की जा रही है, ताकि पार्टी में उनकी वापसी हो सके।
कुमार से यह पूछने पर कि अगर वह आम आदमी पार्टी वर्जन-2 बनाएंगे तो वर्जन-1 क्या था? कुमार ने कहा, ‘वर्जन-1 था रामलीला मैदान में और जंतर-मंतर पर पार्टी की लॉन्चिंग, जब हमने कहा था कि हम छोटे से छोटा फैसला कार्यकर्ता की बजाय मतदाता से पूछकर करेंगे, जब हमने टिकट देते वक्त पहली बार कार्यकर्ताओं को पंजीकृत किया, कार्यकर्ताओं की वोटिंग के आधार पर टिकट दिया, हमने कहा था कि कैरक्टर, क्रिमिनल बैकग्राउंड, करप्शन पर कोई समझौता नहीं होगा, हमने कहा था कि फैसलों में पारदर्शिता होगी।’
क्या वर्जन-2 का मतलब नई पार्टी है? यह पूछने पर कुमार विश्वास ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। वर्जन-2 का मतलब है इसमें कुछ ऐंटी-वाइरस लगाए जा रहे हैं। ऐंटी-वाइरस हैं कार्यकर्ताओं के। कार्यकर्ता सच-सच बताएंगे। कार्यकर्ता बताएंगे कि संगठन में कहां दिक्कत हो रही है और विधायक कैसा काम कर रहे हैं?’ उन्होंने साफ किया कि वर्जन-2 का मतलब नई पार्टी नहीं है बल्कि इसका मतलब पार्टी को ‘बैक टु बेसिक’ पर लाना है।
कुमार विश्वास से यह पूछने पर कि ऐंटी-वाइरस की जरूरत क्यों पड़ी और कौन-कौन हैं वाइरस? कुमार ने कहा, ‘वाइरस यह है कि जब हम रामलीला मैदान से चले थे तो 5 लाख थे, इस बार जब हम रामलीला मैदान में थे तो 5 हजार कुर्सियां थीं। 5 लाख से 5 हजार की यात्रा के बीच जो जनता हमसे छूटी है वह वाइरस की वजह से छूटी है। कई वजहों से लोग नाराज हुए हैं।’