कुख्यात प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह के गठजोड़ का खुलासा, पाकिस्तान का भी लिंक आया सामने
झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ा एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रांची पुलिस ने बताया है कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह ने आपस में गठजोड़ कर झारखंड समेत कई राज्यों में आपराधिक नेटवर्क फैला रखा था।
इन गिरोहों के पाकिस्तान से जुड़ाव के भी ठोस सबूत सामने आए हैं।
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि दोनों गैंग मिलकर व्यवसायियों और कारोबारियों से रंगदारी वसूली, हथियार तस्करी और धमकी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे थे।
इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी, जिसने पार चुट्ट ओवरब्रिज के पास से बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
- इनामुल हक उर्फ बबलू खान
- रवि आनंद उर्फ सिंघा
- मोहम्मद शाहिद उर्फ अफरीदी खान
- मोहम्मद सेराज उर्फ मदन
- रिया सिन्हा (पत्नी सुजीत सिन्हा)
पुलिस ने मौके से तीन लोडेड पिस्टल, सात मैगजीन, 13 जिंदा गोलियां, एक टाटा सफारी (JH01FP8049), एक आईफोन और पाँच एंड्रॉएड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब के मोगा के रास्ते भारत लाए जाते थे। इसके बाद इनका इस्तेमाल रंगदारी और धमकी जैसे अपराधों में किया जाता था। वसूली गई रकम को हवाला के जरिए यूएई के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाता था, जिसका उपयोग अवैध गतिविधियों में होता था। रांची के कई कडों में दर्ज है इनका ममला ।
