बीती रात जैकलीन फर्नांडिज की कार का एक्सीडेंट हो गया था. जैकलीन रेस-3 की पूरी कास्ट के साथ सलमान खान के घर आयोजित पार्टी के बाद करीब पौने तीन बजे अपने घर के लिए निकली थीं. रास्ते में उनकी कार एक ऑटो रिक्शा से जा टकराई. इसमें किसी को भी चोट नहीं आई है, लेकिन जैकलीन की कार की हेडलाइट जरूर टूट गई है.
कल रात सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में 10 बजे पार्टी शुरू हुई थी. इसमें जैकलीन के अलावा फिल्म रेस-3 की ज्यादातर कास्ट मौजूद थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आधी रात को पार्टी खत्म होने के बाद जैकलीन अपने घर के लिए निकलीं तो कार की एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई. ये हादसा बांद्रा की कार्टर रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर ने शराब पी रखी थी.
जैकलीन रेस-3 में चार साल बाद सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ बॉबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म 15 जून को रिलीज होनी है. इसका ट्रेलर 15 मई को आना है.