breaking news झारखंड रांची

कार डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार ने पांच युवक-युवतियों की जान ले ली

तेज रफ्तार ने पांच युवक-युवतियों की जान ले ली। मां-बाप की हसरतें धरी रह गई। कल इन्हें जिन कंधों का सहारा बनना था आज वे उन्हीं कंधों पर अंतिम यात्रा पर निकलेंगे। केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना के पांचों छात्र-छात्राएं नई कार से पतरातू डैम घूमने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही वे हादसे का शिकार हो गए। रामगढ़ स्थित पतरातू प्रखंड अंतर्गत बलकुदरा ओवरब्रिज पर रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे आइ-20 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, सीसीएल बरकाकाना, घुटूवा क्षेत्र से एक छात्रा व चार छात्र नई आइ-20 कार पर सवार होकर बरकाकाना से पतरातू डैम घूमने जा रहे था। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिंदल गेट से करीब एक किमी पीछे बलकुदरा ओवरब्रिज के बीच में तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार ओवरब्रिज के दूसरे छोर पर जाकर रेलिंग से जोरदार तरीके से टकरा गई। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार में दबे चालक सहित पांचों को बाहर निकाला।

इनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। किशोरी व एक युवक ने पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। कार चले रहे सीसीएल कॉलोनी निवासी अभिषेक उर्फ गणेश को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है।

गणेश अपने नाना के यहां बरकाकाना में रहकर पढ़ाई करता था। दो माह पहले ही उसके नाना ने नई आइ-20 कार खरीदी थी। रविवार को वह अपने दोस्तों को कार पर लेकर घूमने के लिए पतरातू डैम जा रहा था। सभी लड़के केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना के छात्र थे उनकी उम्र 18 से 20 के बीच बताई जा रही है। वहीं किशोरी उसी स्कूल की नौवीं की छात्रा थी। वह घर से कह कर निकली थी कि स्कूल का प्रोजेक्ट बनाने दोस्त के घर जा रही है।

मृतकों में रामगढ़ डीसी कार्यालय में कार्यरत आदेश पाल वेद व्यास की पुत्री व केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना की नौवीं की छात्रा कुमारी सलोनी राज, पोचरा, बरकाकाना निवासी केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना के 12 वीं कक्षा का छात्र अनिश कुमार, गणेश, राहुल भुइयां व सौदागर मुहल्ला रामगढ़ निवासी हर्ष वर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *