झारखंड

कार्रवाई: टीपीसी उग्रवादी बिंदू गंझू रांची से गिरफ्तार

कांके रोड स्थित रेस्तरां से दबोचा गया, आधा दर्जन हिरासत में

पकड़े गए लोगों में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बेटा भी

रात 11.30 बजे आठ वाहनों से रेस्तरां पहुंची थी टीम

टीपीसी उग्रवादी बिंदू गंझू को शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एनआईए ने कांके रोड स्थित एक रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया। गंझू के साथ खाना खा रहे आधा दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बेटा भी शामिल है। सभी को एनआईए साथ ले गई है।

बिंदू गंझू सीसीएल के मगध और आम्रपाली परियोजना से लंबे समय से लेवी वसूल रहा था। इस काम में सीसीएल के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध पायी गई है। लेवी वसूली की जांच एनआई कर रही है। 2016 में बिंदू के पास से एक करोड़ नगद मिले थे। मामले में वह जेल भी गया था। लेकिन जांच के दौरान पुलिस इसे प्रमाणित नहीं कर पाई कि पूरी राशि बिंदू की ही है। इस कारण उसे जमानत मिल गई थी। रिहा होने के बाद वह फिर लेवी वसूलने में जुट गया था। स्पेशल ब्रांच ने बिंदू गंझू समेत अन्य टीपीसी उग्रवादियों की सक्रियता को लेकर मई में एक रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट में बिंदू के खिलाफ दर्ज चार मामलों में एनआई जांच कराने की अनुशंसा की गई थी। इसके बाद एनआईए ने यह कार्रवाई की है।

देर रात तक पूरे शहर में छापेमारी

बिंदू गंझू को गिरफ्तार करने एनआईए और रांची पुलिस की टीम आठ वाहनों के साथ पहुंची थी। इसके बाद रांची पुलिस ने शहर के दूसरे होटलों में भी छापामारी की। वाहनों की सघन जांच की जाती रही। हर चौक चौराहे पर पुलिस की टीम खड़ी थी। आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *