रांची
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एनटीपीसी पीवीयूएनएल, पतरातू के सीईओ श्री अशोक कुमार सेहगल एवं एचआर हेड श्री जियाउर रहमान ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और एनटीपीसी के प्रतिनिधियों के बीच एनटीपीसी के संचालन, विस्तार और उत्थान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई। बैठक में पतरातू स्थित एनटीपीसी परियोजना के सुचारू संचालन, मानव संसाधन प्रबंधन, स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर तथा सामाजिक दायित्वों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के औद्योगिक विकास में एनटीपीसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार औद्योगिक संस्थानों के साथ समन्वय बनाकर विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं एनटीपीसी प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए परियोजनाओं को और बेहतर ढंग से संचालित करने का आश्वासन दिया।



