श्रीनगर/ एजेंसी। श्रीनगर में हवाई अड्डे के नजदीक गोगो हुमहमा इलाके में स्थित बीएसएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे फिदायीन हमला किया गया। सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि तीन घायल
हुए हैं। बीएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बीके यादव शहीद हो गए हैं। उनका शव मेस से बरामद किया गया। वहीं आतंकियों के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है। ये विस्फोटक बीएसएफ कैंप के गेट से मिला है।
कहा जा रहा है कि पहले आतंकवादी ने इस विस्फोटक को अपने पास रखा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने कहा कि सुरक्षाबलों ने काफी अच्छे तरीके से मामले को संभाला। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद ने ली है। यहां घुसने से पहले उन्होंने फेंसिंग काटी थी। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन के कारण सिर्फ एक ही लाइट में देरीहुई थी।
जानकारी के अनुसार आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की। बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया। अभी भी दो आतंकवादियों के बीएसएफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में जवानों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है। पहले से आतंकवादी हमला होने से संबंधित खुफिया जानकारी होने के चलते बीएसएफ तेजी से प्रतिक्रिया देने में सफल रहा। सूत्रों की मानें तो आतंकी पास की ही एक कॉलोनी से आए थे। उन्होंने सबसे पहले एक रिटायर्ड आईजी के घर पर हमला किया। आतंकी किसी वाहन पर नहीं बल्कि पैदल ही आए थे।