breaking news ख़बर

कश्मीर में अगवा किए गए जवान की हत्या, शव मिला

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के जिस जवान का अपहरण किया था, उसकी देर शाम हत्या कर दी। सेना के जवान औरंगजेब का शव पुलवामा के गूसो इलाके में पाया गया है। औरंगजेब पुंछ जिले के निवासी थे। जवान के अगवा होने की खबर के बाद से पुलिसऔर सेना ने तलाशी अभियान चला रखा था।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, औरंगजेब उसी कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था।औरंगजेब 44 राष्ट्रीय राइफल्स में बतौर राइफलमैन शोपियां जिले में तैनात थे। आतंकियों ने उस वक्त औरंगजेब का अपहरण किया, जब वह ईद की छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। औरंगजेब ऐंटी-टेरर ग्रुप के सदस्य थे।

 

पुलवामा और आसपास के इलाके में आतंकी काफी सक्रिय हैं। आतंकवादियों ने बुधवार देर रात ही एक स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी को भी अगवा कर लिया था। इन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

अगवा पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद इश्क अहमद के रूप में हुई है और वह एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) हैं। वहीं, अगवा किए गए स्थानीय नागरिक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *