breaking news दुनिया स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया की हार का ‘राज’, स्मिथ पर लगे ‘फ्रेंड फिक्सिंग’ के गंभीर आरोप

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारत वनडे में नंबर वन टीम बन गई है। भारत की यह लगातर नौवीं वनडे जीत है। वहीं, एक समय में दुनिया में सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया का इस समय बुरा दौर जारी है। ऑस्ट्रेलिया की इस हार का ठीकरा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने स्टीव स्मिथ पर फोड़ा है। कई पूर्व खिलाड़ियों ने तो स्मिथ को टीम की इस हालत का सबसे बड़ा जिम्मेदार शख्स बताया है। इस दौरान स्मिथ पर गंभीर आरोप भी लगे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रूडनी हॉग ने कहा कि स्मिथ मौजूदा टीम में केवल अपने साथियों को ही चुन रहे हैं। उन्होंने कहा है कि स्मिथ कप्तान हैं, वह चयनकर्ता नहीं हो सकते। स्मिथ ने कहा है कि टीम में एस्टन एगर को खिलाया गया, कार्टराइट अब भी टीम में हैं। निक मैडिंसन का चयन हुआ, वह स्मिथ का साथी है। पता नहीं क्यों नाथन लियोन टीम में नहीं हैं। आपको बता दें कि भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश में टेस्ट मैच खेले थे और लियोन वहां पर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाने के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इसलिए, भारत आई इस टीम में लियोन का न होना भी चौंकाता है।

क्या होती है ‘फ्रेंड फिक्सिंग’
फ्रेंड फिक्सिंग से मतलब है कि आप अपनी टीम में अपने ही साथी खिलाड़ियों को चुनते हैं ताकि आप पूरी टीम पर शासन चला सकें। इसका सबसे ज्यादा नुकसान उन खिलाड़ियों को उठाना पड़ता है तो मेहनत और लगन के दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं और टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के काबिल होते हैं। इसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भी देखने को मिलता है। वैसे टीम में नाथन लियोन को नहीं चुनने के कारण पहले ही सवाल खड़े किए जा चुके हैं।

माइकल क्लार्क को हरभजन का ट्वीट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हार पर भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सवाल उठाए। उन्होंने टीम में मौजूद खिलाड़ियों पर सवाल उठाते हुए अपने समकालीन कंगारू बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से कहा, ‘दोस्त, मैं सोचता हूं अब तुम्हें रिटायरमेंट छोड़कर फिर से खेलना शुरू करना होगा। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया से विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के निकलने का दौर खत्म हो चुका है। कोई क्वालिटी नहीं बची।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर माइकल बेवन का तंज
इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन ने भी टीम के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर तंज कसा है। उन्होंने मजाक में कहा है, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। कहां मैं आवेदन कर सकता हूं ?’

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी साधा निशाना
इस हार के साथ ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर सहित दिग्गज खिलाड़ी अपने देश की मीडिया के भी निशाने पर आ गए हैं। इस मामले में उनका साथ उनके सीनियर्स भी नहीं दे रहे हैं। बल्कि, क्लार्क और माइकल बेवन तो आगे आकर टीम की खूब आलोचना भी कर रहे हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स ने भज्जी के क्लार्क पर किए मजाक को प्रमुखता से छापा है। फॉक्स ने तो टीम की 11 हार की डिटेल्स भी दी है। हालांकि डेली टेलीग्राफ पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर ज्यादा खबरें नहीं हैं। जो हैं उनमें भी कंगारू टीम की अलोचना ही है। द ऑस्ट्रेलियन के निशाने पर सिर्फ कप्तान स्टीव स्मिथ ही हैं। अखबार ने उस्मान ख्वाजा को भी टीम से बाहर रखने पर सवाल खड़े किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *