ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगन्नाथपुर थाना में गुम हुए 50 मोबाइल बरामद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जगन्नाथपुर थाना में गुम हुए 50 मोबाइल बरामद

रांची।

रांची पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन को आज थाना परिसर में आयोजित मोबाइल वितरण समारोह के दौरान उनके असली धारकों को सौंपा गया।

इस अवसर पर रांची सिटी एसपी पारस राणा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गुम मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को मोबाइल बरामदगी की जिम्मेदारी दी गई।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गुम हुए कुल 50 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। पूरी जांच-पड़ताल, उपलब्ध कागजात और तकनीकी सत्यापन के बाद आज 25 मोबाइल धारकों को उनके फोन लौटा दिए गए हैं, जबकि शेष मोबाइल धारकों की प्रक्रिया जारी है।

सिटी एसपी ने कहा कि रांची पुलिस आम जनता की सुविधा और विश्वास को मजबूत करने के लिए लगातार ऐसे अभियान चला रही है। मोबाइल लौटने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने रांची पुलिस की इस पहल की सराहना की।

पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *