‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रांची स्टेशन से 14 किलो गांजा बरामद
नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची और फ्लाइंग टीम द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत एक बड़ी सफलता मिली है।
17 दिसंबर को रांची रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष जांच अभियान के दौरान आरपीएफ टीम ने 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन परिसर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए जांच की जा रही थी, इसी दौरान यह कार्रवाई की गई। गांजा को विधिवत जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मामले में संलिप्त तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। आरपीएफ का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि रेलवे परिसर को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।


