ख़बर देश बड़ी ख़बरें

ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराना हो सकता है सस्ता, रेलवे ने की पहल

नई दिल्ली : अब ऑनलाइन रेलवे टिकट खरीदना सस्ता हो सकता है। रेलवे ने इस बाबत प्रयास शुरू कर दिया है। रेलवे ने बैंकों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर डिजिटल ट्रांजेक्शन चार्ज हटाने की गुजारिश की है। रेलवे ने बैंकों से कहा है कि अगर बैंक डिजीटल ट्रांजेक्शन चार्ज यानी मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) खत्म करते हैं या कम करते हैं तो इससे उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे यात्रियों और रेलवे दोनों को फायदा होगा।

रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि इस कदम से रेलवे के काउंटर से टिकट खरीदने वालों की भीड़ कम होगी। यात्रियों को सस्ता रेल टिकट मिलेगा। रेलवे का यह भी मानना है कि टिकट विन्डोज पर होने वाली भीड़ घटने के साथ ही कर्मचारियों का समय बचेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार के साथ कई बार इस मुद्दे पर चर्चा भी की है।

आपको बता दें कि एमडीआर शुल्क वह चार्ज होता है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड सेवाओं के लिए बैंक मर्चेंट से वसूलता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वॉल्यूम क्या है, एवरेज टिकट कीमत क्या है और इंडस्ट्री का चलन क्या है। मौजूदा समय में इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) यह चार्ज उपभोक्ताओं से वसूलता है। यह 10 रुपये और 1.8 फीसदी तक होता है।

इसके अलावा रेलवे देशभर के रिजर्वेशन काउंटर्स पर 15 हजार प्वाइंट्स ऑफ सेल्स (पीओएस) लगाने जा रहा है फिलहाल अभी काफी कम काउंटर हैं जोकि डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा देते हैं। रेलवे की योजना देशभर के पुराने टिकट काउंटर्स पर कम से कम एक प्वाइंट्स ऑफ सेल्स मशीन लगाने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *