ख़बर राज्य की खबरें

ऐसे भरे बिजली बिल, होगा 1,200 रुपये तक का फायदा

bses offers cashback timely electric bill payment

नई दिल्ली : समय से बिजली बिल भरने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के BSES ने कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। इसकी वैलिडिटी मार्च के अंत तक की है। इससे ग्राहकों को 1,200 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा। ये मार्च तक तीन बिल साइकल के लिए लागू होगा। साथ ही अप्रैल में प्री-पेमेंट पर भी लाभ उठाया जा सकेगा।

कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि उसने डिजिटल वॉलेट कंपनी MobiKwik के साथ साझेदारी की है, ताकी  BSES के 40 लाख ग्राहकों को फायदा पहुंचा सके। राष्ट्रीय राजधानी में BSES राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) और BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।

जो BSES ग्राहक साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रह रहें हैं उन्हें प्रति महीने फ्लैट 300 रुपये कैशबैक का लाभ मिल सकता है। बस शर्त ये है कि उन्हें जनवरी, फरवरी और मार्च 2018 में समय से बिल का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा ग्राहकों को अप्रैल 2018 बिल पर प्री पेमेंट करने पर 300 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए कम से कम 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा और 31 मार्च या उससे पहले करना होगा।

यानी ग्राहकों को तीन महीने तक समय पर बिजली बिल का भुगतान करना होगा और अप्रैल के बिल का भुगतान पहले करना होगा। इससे कुल ग्राहकों को प्रतिमहिने 300 रुपये की दर से 1,200 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा।

कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को Mobikwik के वेबासाइट या मोबाइल ऐप से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *