breaking news तकनीक

ऐसे ऑनलाइन बुक करें अनारक्षित टिकट

नई दिल्ली  अगर आपका टिकट बुक नहीं हो पा रहा है तो फिक्र मत कीजिए क्योंकि रेलवे ने अब एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके ज़रिए आप अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। आज यानी गुरुवार को जारी एक स्टेटमेंट में रेलवे मंत्रालय ने कहा कि इस ऐप के ज़रिए यात्री अपना रेल वॉलेट को चेक कर सकते हैं और उसे लोड भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह यात्रियों की बुकिंग हिस्ट्री को भी मैनेज करेगा। 

 

अटसनमोबाइल‘ (utsonmobile) नाम के इस एप को रेल सूचना प्रणाली केंद्र ( Centre for RailwayInformation System) ने बनाया है और यह ऐंड्रॉयड और विडोज़ स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध है। यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से या फिर विंडोज़ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

utsonmobile ऐप के ज़रिए ऐसे करें टिकट बुक: 
  • सबसे पहले यात्री को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए उसे अपना फोन नंबर, नाम, शहर, रेल की डिफ़ॉल्ट बुकिंग टाइप, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और यात्रा के लिए रास्तों का पूरा ब्यौरा देना होगा।

 

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद यात्री का ज़ीरो बैलेंस के साथ आर-वॉलिट (रेल-वॉलिट)अकाउंट बन जाएगा।

 

  • इस आर-वॉलिट (R-Wallet) को आप किसी भी यूटीएस (UTS) काउंटर पर चार्ज कर सकते हैं। इस ऐप की वेबसाइट यानी https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर जाकर भी आप रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक कर R-Wallet को रीचार्ज कर सकते हैं।

 

  • चूंकि यह ऐप सिर्फ अनारक्षित टिकटों के लिए है, इसलिए इसमें अडवांस बुकिंग की कोई सुविधा नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *