aishwarya rai makes her husband angry

ऐश्वर्या के बढ़े नखरे, नाराज हुए बच्चन, ये है वजह

मनोरंजन

मुंबई : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने आठ साल पहले मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में साथ काम किया था। दोनों शैलेश आर सिंह की फिल्म से साथ वापसी करने वाले थे। अभि के नाम पर तो पहले से ही मोहर लग चुकी थी लेकिन ऐश ने न तो फिल्म के लिए हां की थी और न ही इसमें काम करने से इनकार किया था।

ऐश्वर्या चक्कर में पिछले साल से यह फिल्म अटकी हुई है। अभिषेक तो फिल्म की कहानी से पूरी तरह संतुष्ट थे लेकिन ऐश ने कहानी में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था। इतना ही नहीं वह इस फिल्म में काम करने के लिए भारी-भरकम रकम की मांग कर रही थीं लेकिन जब उनकी कोई मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने इसी बीच फिल्म ‘रात और दिन’ का रीमेक साइन कर लिया और अब शैलेश अपने इस प्रोजेक्ट के लिए किसी दूसरी अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं। वैसे ऐश तो ऐसे नखरे दिखा रही हैं, मानों बॉलीवुड में उनके अलावा कोई दूसरी एक्ट्रेस ही नहीं है।

कहा जा रहा है कि अब ऐश्वर्या के नाज-नखरे पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं सुनने में तो यह भी आ रहा है कि अभिषेक इस फिल्म में ऐश के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित थे लेकिन ऐश के कारण अब ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई है और इसे लेकर उन्होंने ऐश्वर्या के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *