-
क्वाकरली सायमंस (क्यूएस) एशिया यूनिवर्सिटी ने एशिया के टॉप 50 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की घोषणा कर दी है। इस साल भारत की तीन यूनिवर्सिटी ने इस लिस्ट में अपना स्थान हासिल किया है। आइए जानते हैं भारत की कौन-सी तीन यूनिवर्सिटी ने इसमें स्थान हासिल किया है और एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी कौन सी है…
रैंकिंग 2018 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) और आईआईटी मद्रास ने जगह हासिल की है।आईआईटी बॉम्बे ने पिछले साल 35वीं रैंक से एक कदम बढ़ाकर इस साल 34वां स्थान हासिल किया है। टॉप 50 में संस्थान ने अपने 2016/17 के प्रदर्शन को एक स्थान बेहतर किया है। वहीं आईआईटी दिल्ली 41वें और आईआईटी मद्रास 48वें स्थान पर रहे। इस साल टॉप 100 में आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी ने भी जगह बनाई है।इससे पहले इस साल जून में आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 179वीं स्थान पर रही थी, जिसमें 2017 के प्रदर्शन में यह 40 स्थान ऊपर आया था।इस रैंकिंग को जारी करते हुए एकेडमिक रेप्युटेशन, एम्प्लॉयर रेप्युटेशन, फैकल्टी, स्टॉफ, पेपर आदि चीजों को ध्यान में रखा गया है। एशिया में लगभग 11,900 विश्वविद्यालय हैं। इस साल जून में जारी QS Ranking 2018 के अनुसार आईआईटी दिल्ली ने आईआईएससी बैंगलोर का स्थान ले लिया है। 2017 की रैंकिंग में आईआईएससी टॉप 200 में रैंक पाने में सफल रहे भारतीय संस्थान के बीच सबसे ऊंचे स्थान पर था।क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी के अनुसार, नानयांग टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (एनटीयू सिंगापुर) एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी है। रैंकिंग में सिंगापुर, हांगकांग और चीन के विश्वविद्यालयों का वर्चस्व है। इसके बाद सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (NUS), हांगकांग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हांगकांग, काईस्ट – कोरिया उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग विश्वविद्यालय, हांगकांग, सिंघुआ विश्वविद्यालय, चीन, फूडन यूनिवर्सिटी, चीन, हांगकांग के सिटी यूनिवर्सिटी, हांगकांग, पेकिंग यूनिवर्सिटी, चीन, चीनी विश्वविद्यालय हांगकांग (सीयूएचके) का नाम टॉप स्थान पर है।