एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव के सात पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्तियां वॉक-इन- इंटरव्यू के माध्यम से पांच साल के अनुबंध पर होंगी, जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। इंटरव्यू का आयोजन 17 नवंबर को होगा। इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पद का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है :
जूनियर एग्जिक्यूटिव (मेटेरियल्स मैनेजमेंट), पद : 07
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी इंजीनियरिंग शाखा में बैचलर डिग्री हो। या एमबीए हो या पीजीडीएम हो। या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में दो साल का कार्यानुवभ हो। या
– मान्यता प्राप्त संस्थान से मैटेरियल्स मैनेजमेंट में ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो। या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव हो।
मासिक वेतन : 50,000 रुपये।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
जरूरी सूचनाएं ः चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नागपुर में तैनात किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
– चयनित उम्मीदवारों के लिए प्री-इम्प्लॉयमेंट मेडिकल एग्जाम होगा। उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।
आवेदन शुल्क
- 1500 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
- डीडी ‘एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड’ के पक्ष में दिल्ली में देय होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग को भुगतान से छूट प्राप्त होगी।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.airindia.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर ‘कॅरियर’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन में जाएं। फिर ‘कॉन्ट्रैक्चुअल अपाइंटमेंट ऑफ जूनियर एग्जिक्यूटिव (एमएमडी)….शीर्षक के नीचे ‘क्लिक हियर टू सी कंपलीट एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म का प्रारूप संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं।
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें।
- फिर ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में स्थान और तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें।
- अब इस भरे हुए आवेदन को जांच लें। फिर इंटरव्यू के दिन आवेदन और जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाएं।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन
-तारीख : 17 नवंबर 2017
-समय : सुबह 9 बजे से शाम 4:00 बजे तक
-स्थान : एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (एआईईएसएल), ऑफिस ऑफ जनरल मैनेजर, नॉर्दर्न रीजन, न्यू एविऑनिक्स कॉम्प्लेक्स, टर्मिनल-2, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110037
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.airindia.in
फोन : 011-23422000