एयरटेल और रिलायंस जिओ के बीच अपने-अपने प्लान को लेकर लगातार प्रतिस्पर्धा का दौर बना हुआ है। दोनों कंपनी एक से बढ़कर एक ऑफर अपने-अपने उपभोक्ताओं को दे रही है। नया ऑफर एयरटेल के तरफ से लांच किया गया है जो जिओ के 4,999 रुपए के टक्कर में 3,999 रुपए में लांच किया गया है।
जियो जहाँ 4,999 रुपए में सालभर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4G का 350GB डाटा दे रहा है, वहीँ एयरटेल का प्लान इससे 1 हजार रुपया सस्ता है। इस प्लान में कंपनी सालभर में 300GB डाटा यूजर्स को देगी, साथ ही पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी होगी। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे।
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ सालभर में 300GB डाटा मिलेगा, मतलब ये कि जियो में यूजर्स को इसी प्लान में 50GB डाटा ही ज्यादा मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 1 हजार रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
एयरटेल के सभी प्लांस में अब यूजर को 4G डाटा ही दिया जा रहा है। यदि किसी यूजर के पास 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला फोन नहीं है, तो उसे ऑटोमैटिक 3G डाटा मिलने लगेगा। कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान इस तरह से लॉन्च किए हैं, जिससे सभी नेटवर्क पर यूजर को डाटा मिलते रहे।
कंपनियों के बीच आपस में जितनी प्रतिस्प्रधा होगी फायदा उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। कंपनियों के इस टक्कर में उपभोक्ताओं को नए-नए ऑफर उनके हिसाब से मिल रहें है।