नई दिल्ली : गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। गुजरात और हिमाचल चुनाव के एग्जिट पोल्स आने वाले हैं। हम आपको विभिन्न एजेंसियों और चैनलों पर आने वाला एग्जिट पोल से रूबरू करा रहें है। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान हुआ था। वहीं गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं जबकि हिमाचल में विधानसभा सीटों की संख्या 68 है। गुजरात में 3.78 करोड़ वोटर हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में 45.16 लाख मतदाता हैं। गुजरात में बीजेपी की सरकार है जबकि हिमाचल में कांग्रेस की।
एग्जिट पोल लाइव अपडेट-
-एबीपी-सीएसडीएस के मुताबिक दक्षिण गुजरात की 35 सीटों में से भाजपा को 21-27, कांग्रेस को 9 -13 और अन्य को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान
-न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी की सरकार। कुल 182 में से बीजेपी को 109, कांग्रेस को 70 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान हैं।
-इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक, हिमाचल में बीजेपी की सरकार। इसके मुताबिक भाजपा को 68 में से 47-55 , कांग्रेस को 3-20 और अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
-इंडिया टीवी के मुताबिक सौराष्ट्र-कच्छ में भाजपा को 25 से 31, कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने की संभावना।
–इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है।
-इंडिया टुडे- माई एक्सिस के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 51 फीसदी और कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान।
-एबीपी न्यूज और सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक सौराष्ट्र में भाजपा को 34, कांग्रेस को 19 और अन्य को एक मिलने का अनुमान है। यहां कुल 54 सीटे हैं।
2017 के पहले चरण का हाल
पहले चरण में 182 में से 89 सीटों पर चुनाव हुआ है। पहले चरण में मुख्यमंत्री विजय रुपानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत कुल 977 उम्मीदवार थे। इसके लिए 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से 4 प्रतिशत कम है। अगर बात करें 2012 के विधानसभा चुनाव की नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ा गया यह चुनाव विकास और सॉफ्ट हिुंदुत्व के एजेंडे पर ही लड़ा गया था। कांग्रेस यहां बुरी तरह से पस्त हुई थी। कांग्रेस की रणनीति में पूरी तरह से फेल नजर आई थी। इसी चुनाव के बाद से ही मोदी प्रधानमंत्री पद के दावेदार बन गए थे।
2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम
बीजेपी – 115 सीटें
कांग्रेस – 61 सीटें
अन्य – 6 सीटें
वोट शेयर क्या रहा?
बीजेपी – 48 प्रतिशत
कांग्रेस – 39 प्रतिशत
अन्य – 13 प्रतिशत
2014 लोकसभा चुनाव परिणाम
लोकसभा सीटें – 26
बीजेपी – 26 सीटें
वोट शेयर – 60 प्रतिशत
कांग्रेस 0 सीट
वोट शेयर – 33 प्रतिशत
अन्य – 0 सीट
वोट शेयर – 7 प्रतिशत