सिडनी, वार्ता | आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे से निपटने के लिए चीन से और कदम उठाने का आज आग्रह किया।सुश्री बिशप ने आस्ट्रेलियाई रेडियो नेशनल को बताया कि चीन को उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए और प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया चीन का प्रमुख वित्तीय मददगार है और वह इस समस्या से निपटने में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने कहा कि चीन के उत्तर कोरिया के साथ निर्यात संबंध है और इसके अलावा दाेनों देशों के बीच विदेश निवेश तथा प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी होता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया अपने बैलिस्टिक मिसाइल तथा परमाणु कार्यक्रमों को लेकर वर्ष 2006 से संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का सामना कर है।
उ.कोरिया के खतरे से निपटने के लिए चीन और प्रयास करें: आस्ट्रेलिया
