तकनीक

इस स्मार्टफोन में चला सकेंगे वॉटसएप के तीन अकाउंट, यह है इसके अन्य फीचर

नई दिल्ली : चीनी हैंडसेट निमार्ता Gionee ने शुक्रवार को अपना सेल्फी केंद्रित ‘एस10 लाइट’ स्मार्टफोन 15,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत है कि इस स्मार्टफोन में वॉट्सएप क्लोन फीचर है जिससे आप एक ही फोन में वॉटसएप के तीन अकाउंट चला सकते हैं। Gionee ‘एस10 लाइट’ में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें ‘ग्रुप सेल्फी’ और ‘बूका सेल्फी’ जैसे फीचर्स हैं। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस (एएफ) और फ्लैश के साथ है।

Gionee इंडिया के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग ने एक बयान में कहा, ‘एस’ श्रृंखला को मजबूत करके हम बेहतर फोटोग्राफी क्षमताओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को बनाए रखने का लक्ष्य रखते हैं।’

इस डिवाइस में 3100 एमएएच की बैटरी तथा फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8920 प्लेटफार्म 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

‘एस1० लाइट’ जियोनी के कस्टम के एमिगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है, जो एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह डिवाइस गोल्ड और ब्लैक रंगों में 23 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

जियोनी ‘एस10 लाइट’ के स्पेसिफिकेशन –

जियोनी के इस फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है और रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Gionee S10 Lite एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है।

इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का मइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। बैटरी 3100 एमएएच की है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर दिया गया होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसका डाइमेंशन 148.7×73.7×7.9 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *