राजकोट : राजकोट के उपलेटा की प्रासला गांव में चल रही राष्ट्रकथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए राजकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक टैंट से शुरू हुई यह आग इतनी भयंकर थी कि इनसे धीरे-धीरे अन्य 80 टैंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाबल के जवानों और फायर कर्मियों ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत शिविर से 400 से 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि आग में झुलसकर मारी गई बच्चियां गुजरात की हैं।
गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई जबकि अन्य 15 की हालत गंभीर है। यहां उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलना था लेकिन इस दौरान ये हादसा हो गया। आयोजित किए गए इस कथा शिविर में तकरीबन 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था।
इस आयोजन के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई जिसमें जलकर 3 बच्चियों की मौत हो गई और करीब 15 बच्चियां घायल हैं। दो दिन पहले इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया था और शुक्रवार को टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ से जाने जाने वाले मुकेश खन्ना भी मौजूद रहे थे, लेकिन शाम को यहां अचानक आग लग गई जिसके चलते यहां भगदड़ मच गई, यहां मौजूद बाकी बच्चियां तो बाहर सुरक्षित निकल आईं लेकिन 3 बच्चियां इस दौरान जल गईं जिनकी मौत हो गई।
इस आग को बुझाने के लिए तकरीबन 15 फायर फाइटर घटना स्थल पर पहुंच गए थे। घायल बच्चियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी है।