breaking news ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें

इस विवाद को लेकर भारत पाक के बीच कभी भी हो सकता है युद्ध

नई दिल्ली : आजादी के बाद कई जंग का सामना कर चुके भारत और पाकिस्तान के बीच अगला युद्ध पानी करा सकता है। दोनों देश कश्मीर में अपने-अपने इलाके में कई हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजनाओं के काम में लगे हुए हैं। किशनगंगा नदी पर बन रही भारतीय परियोजनाओं का पाकिस्तान विरोध कर रहा है। उसे आशंका है कि भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी अपनी ओर मोड़ सकता है।

तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण दोनों देशों में जन संसाधनों में कमी आ रही है और दोनों देश ताजे पानी पर नियंत्रण बनाए रखने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया था कि भविष्य में पानी की कमी से देश में खाद्य सुरक्षा और लंबी अवधि वृद्धि की राह में मुश्किलें आएंगी। नीलम नदी का पानी सिंधु नदी में जाकर मिलता है। किशनगंगा कहलाने वाली नीलम नदी तिब्बत से निकलकर कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाती है। पाक के पंजाब प्रांत समेत बड़े हिस्से की पानी की जरूरत इसी नदी के पानी से पूरी होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में सेना के उड़ी कैंप पर आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार की बात कही थी। सिंधु नदी के जल प्रवाह को मोड़ने की आशंका लेकर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी हो-हल्ला मचाया था और सख्त कार्रवाई की धमकी भी दी थी। सिंधु नदी के जल प्रवाह को रोकने से पाकिस्तान का एक बड़ा इलाका रेगिस्तान में तब्दील हो सकता है।

दरअसल दोनों देशों के बीच 1960 में सिंधु जल समझौता हुआ था। इसके तहत भारत के पास व्यास, रावी और सतलुज जबकि पाकिस्तान के पास सिंधु, चेनाब और झेलम नदी के पानी के इस्तेमाल का अधिकार है लेकिन ये ज्यादातर नदियां भारत से होकर गुजरती हैं। ऐसे में पाकिस्तान को डर सताता रहता है कि भारत कहीं उसके जलस्रोत पर रोक न लगा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *