breaking news ख़बर दुनिया देश

इस मामूली सी विवाद के कारण लंदन में भारतीय दुकानदार की हत्या 

लंदन : भारतीय मूल के एक दुकानदार की उत्तरी लंदन में पीट कर हत्या कर दी गयी। दुकानदार ने ब्रिटेन के एक किशोर को कम उम्र के होने की वजह से सिगरेट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसने पटेल पर हमला कर दिया। विजय पटेल पर शहर के मिल हिल क्षेत्र में शनिवार की रात को हमला हुआ। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार को उनकी चोट की वजह से मौत हो गयी।

लंदन के मिल हिल ब्राडवे पर भारतीय मूल के दुकानदार विजय पटेल (49) की हत्या के मामले एक 16 साल के किशोर को गिरफ्तार किया गया है। विजय पटेल पर रात को उनकी दुकान पर उस समय हमला किया गया जब उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कों को सिगरेट और तंबाकू देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्से में आए नौजवानों के गैंग ने विजय पटेल पर हमला कर उन्हें गम्भीर रूप में घायल कर दिया। पटेल को सेंट मैरी अस्पताल पडिंग्टन भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई।

स्काटलैंड यार्ड ने भी पुष्टि की है कि मंगलवार सुबह एक 16 वर्षीय लड़के को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। दो बच्चों के पिता विजय 2006 में भारत से इंगलैंड आए थे। विजय के भाई 47 वर्षीय प्रकाश ने कहा कि वह अपनी दुकान की रक्षा करने का प्रयास कर रहा था। मौके पर गवाहों के अनुसार हमले के बाद लोगों ने नौजवानों के ग्रुप को मिल हिल ब्राडवे स्टेशन की तरफ भागते हुए देखा। पुलिस द्वारा सी सी टी वी कैमरों के द्वारा दोषियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पटेल के परिवार वालों ने अस्पताल से उनकी तस्वीर इस हमले में शामिल आरोपी को पकड़ने की अपील के साथ जारी की है। 16 वर्षीय एक लड़के को बुधवार को इस संबंध में अदालत में पेश किया गया है। साल 2006 में पटेल अपने परिवार और पत्नी विभा के साथ लंदन आ गये थे।

पटेल के दोस्तों ने उन्हें ईमानदार और मेहनती व्यक्ति बताया है। पटेल के परिवार के सदस्यों की मदद करने को धन इकट्ठा करने के लिए ऑनलाइन पेज चलाया जा रहा है और अब तक लगभग 13 लाख रुपये जुटा लिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *