ख़बर दुनिया देश

इस मामले में भारत बना नंबर 1, जापान सबसे निचले पायदान पर 

नई दिल्ली : एशिया प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी) में भारत में सबसे ज्यादा ओटीटी (ओवर-द-टॉप) विडियो कॉन्टेंट की खपत होती है और उसके बाद थाईलैंड और फिलिपींस का नंबर है। कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क सर्विस प्रवाइडर अकमाई टेक्नॉलजी ने यह जानकारी दी।

अकमाई टेक्नॉलजी द्वारा किए गए सर्वे में यह बताया गया, ‘भारत में लोग सप्ताह में 12.3 घंटे विडियो कॉन्टेंट देखते हैं, जबकि जापान में सबसे कम 6.2 घंटे विडियो कॉन्टेंट प्रति सप्ताह ऑनलाइन देखा जाता है।

स्मार्टफोन पर ऑनलाइन वीडियो देखने में भारतीय (44 फीसदी) और थाई (45 फीसदी) लोगों में एक जैसा प्रचलन देखा गया, जबाकि जापानी लोगों ने 50 फीसदी वीडियो सामग्री गैर-मोबाइल डिवाइसों पर ओटीटी सेवाओं के माध्यम से देखी। इस सर्वे ने श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले वीडियो के महत्व को रेखांकित किया है। 70 फीसदी भारतीय का कहना है कि वीडियो और ऑडियो की गुणवत्ता उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, जिसके बाद 56 फीसदी लोगों ने कहा कि तेजी से शुरू होना भी उनके लिए महत्वपूर्ण है।

अकमाई टेक्नोलॉजीज के मुख्य मीडिया प्रमुख विंसेंट लाओ ने कहा, “सभी क्षेत्रों के ओटीटी सेवा प्रदाताओं के लिए यह जरूरी है कि वे यूजर्स की प्राथमिकता को समझें, क्योंकि दर्शक के किसी भी डिवाइस पर, कहीं भी, कभी भी वीडियो देखने की संस्कृति में तेजी से बदलाव हो रहा है।”

इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि स्थानीय ओटीटी कंपनियों की मांग बढ़ी है, जिसमें भारत में हॉटस्टार, इंडोनेशिया में हूक और जापान में निकोनिको व अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *