बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन की नीलामी बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को आयोजित होगी। इस खबर की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी ने की।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘अधिकांश कैप्ड खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया में लौटे हैं तो यह बड़ी नीलामी होना तय है। इसका आयोजन बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को होगा। चूकी बेंगलुरु में पिछली सभी नीलामी आयोजित हुई है, इसलिए सभी फ्रैंचाइजेस ने इस बार भी इसी स्थान को चुना है।’
इस बार की नीलामी का बजट भी 66 करोड़ रुपए से बढ़कर 80 करोड़ हो गया है। इसके अलावा फ्रैंचाइजी को पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, जिसमें दो खिलाड़ी राईट टू मैच कार्ड भी शामिल है।
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी होना तय है। इसी के साथ ही आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक से ये लगभग साफ हो गया है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा होंगे।
नए प्रारूप में क्या है खास –
2018 के लिए बजट 66 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया गया है, 2019 में इसे 82 करोड़ जबकि 2020 के लिए 85 करोड़ तक किया जा सकता है।
अगर तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाता है तो 1 प्लेयर को 15 करोड़ मिल सकेंगे, दूसरे प्लेयर को 11 करोड़ और तीसरे प्लेयर को 7 करोड़।
अगर दो खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो पहले खिलाड़ी को 12.5 करोड़, दूसरे खिलाड़ी को 8.5 करोड़ मिल पाएंगे।
अगर एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है तो उसे अधिकतम 12.5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।