मनोरंजन

इस फोटो को शेयर कर फंस गईं श्रद्धा, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल की शिकार

मुंबई : अक्सर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को अपनी फिगर या लुक को लेकर कई मौकों पर कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ जाती हैं। हालांकि ऐक्ट्रेस विद्या बालन व सोनम कपूर शरीर की बनावट को लेकर अपनी खिंचाई पर हमेशा ही खुलकर बोलती आईं हैं।

ऐसे देखा जाए तो यह एक अच्छा बदलाव है कि आजकल ऐक्ट्रेसेस परफेक्ट बॉडी की कल्पना को ज्यादा बढ़ावा न देकर, समाज में महिलाओं को अपनी सभी कमियों के साथ बेहिचक सामने आने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी वजह से अब कई स्टार्स विज्ञापन भी सोच-समझकर चुनते देखे जा सकते हैं, कि कहीं प्रचार में दिखाई गई उनकी इमेज दर्शकों में उन्हें बनावटी न साबित कर दे।

मगर यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे हाल ही में श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर मर्लिन मुनरो की फोटो शेयर कर बैठे-बिठाए मुसीबत मोल ले ली। दरअसल फोटो में मर्लिन स्विमसूट में बीच पर आराम फरमाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस फोटो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि देखिए मर्लिन के पेट पर चढ़ी चर्बी की परतों के साथ ही बांह पर भी फैट साफ देखा जा सकता है। जिनकी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनती होती आई है, इसलिए महिलाओं को अपनी बॉडी शेप की चिंता किए बिना, जैसी वह हैं उसकी कद्र करनी चाहिए।

हालांकि श्रद्धा ने यह फोटो बिना किसी कैप्शन के डाली है मगर कई ट्विटर यूजर को यह एकदम अच्छा नहीं लगा, क्योंकि श्रद्धा वजन कम रखने वाली एक ग्रीन टी का प्रचार करती हैं। जिस विज्ञापन की पंच लाइन ही है कि ‘छुपाने की जगह बेली फैट घटाने की आदत डालो।’ ऐसे श्रद्धा की इस फोटो की कई लोगों ने तारीफ भी की, जिसमें ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *