मनोरंजन

इस फिल्‍ममेकर पर भड़क गई स्वरा भास्‍कर, कह दिया ‘नीच’

swara bhaskar slams vivek agnihotri

मुंबई : एक्‍ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने एक ओपन लेटर के चलते सुर्खियों में हैं। स्‍वरा ने यह ओपन लेटर फिल्‍म ‘पद्मावत’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली के नाम लिखा था। इस खुले खत पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और इन्‍हीं में से एक हैं फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री, जिन्‍होंने स्‍वरा भास्‍कर के इस ओपन लेटर के लिए उनकी आलोचना की है। जानकारी के अनुसार स्‍वरा भास्‍कर ने विवेक अग्निहोत्री को ‘नीच’ और ‘बीमार’ बताया है।

दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने अपने बयान में स्वरा को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें ‘वास्तविक योनि’ का अनुभव जानने के लिए बस्तर, छत्तीसगढ़ का दौरा करना चाहिए। स्वरा द्वारा पद्मावत फिल्म के अंत में ‘जौहर’ का दृश्य देखने के बाद खुद को ‘योनि मात्र’ महसूस करने का विवादित बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

ट्विटर पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति से बहस करने के बाद स्वरा को अग्निहोत्री के गुस्से का शिकार होना पड़ा। अग्निहोत्री ने बुधवार को लिखा, ‘हमने बस्तर में कई पूर्व नक्सली महिलाओं से बात की है। सभी की कहानी दु:खद है और दुर्व्यवहार, दुष्कर्म और नारीद्वेष से भरी पड़ी है। अगर वे शादी कर लेती हैं तो उन्हें बच्चे पैदा करने का अधिकार नहीं है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘महिलाओं को समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी के कारण नारीवादी आंदोलन खतरे में पड़ जाता है।’

स्वरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे दु:ख हुआ कि आपने मुझे वहां जाकर मात्र खुद का बलात्कार करवाने की सलाह दी। सच में..? विवेक क्या ये ट्वीट आपने लिखा था? आपके व्यवहार और शिष्टता के इस निकृष्ट स्तर को देखकर मैं कहूंगी आप बहुत ही ‘नीच’ और ‘बीमार’ किस्म के हैं।’

बता दें कि एक दिन पहले ही एक इवेंट में अपने इस खुले खत के बारे में स्‍वरा ने कहा, ‘मेरे कुछ सवाल थे और मुझे लगता है कि वे सभी सवाल वैध थे। अगर लोग सहमत नहीं हैं तो मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। हम एक गणतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं और यह अच्छी बात है कि कुछ मुद्दों पर हमारे विचार अलग हैं और मुझे लगता है कि हमें चर्चा करनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *