breaking news दुनिया बड़ी ख़बरें

इस देश के आतंकियों से डरा अमेरिका, नागरिकों के लिए जारी की अडवाइजरी

नई दिल्ली : पाकिस्तान में हिंसक आतंकी घटनाओं को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को पाकिस्तान की गैर-जरुरी यात्रा टालने की सलाह दी गई है।

अमेरिका ने शनिवार को अपने सभी नागरिकों के लिए अडवाइजरी जारी कर उनसे पाकिस्तान की गैर-जरूरी यात्रा टालने की अपील की है। ऐसा विदेशी और पाकिस्तानी आतंकी समूहों द्वारा संभावित आतंकी हमलों के मद्देनजर किया गया है। यह चेतावनी पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों, हिंसा को देखते हुए जारी की गई है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान का सहयोगी देश चीन भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी ही अडवाइजरी जारी कर चुका है।

चेतावनी के मुताबिक, पूरे पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों को वहां के और विदेशी आतंकी समूहों से खतरा है। आतंकी अमेरिकी राजदूतों को पहले भी निशाना बना चुके हैं और सबूतों से यह साफ है कि वे आगे भी ऐसा करेंगे। आतंकवादी और आपराधिक समूह फिरौती की रकम के लिए अपहरण का सहारा ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कट्टरपंथी हिंसा पूरे पाकिस्तान में गंभार खतरा बनी हुई है और पाकिस्तानी सरकार लगातार ईशनिंदा के कानून लागू कर रही है। धार्मिक अल्पसंख्यकों की हत्या हो रही है और उन्हें ईशनिंदा का आरोपी बनाया जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आतंकी समूहों ने कई आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया, ग्रेनेड अटैक किए और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के साथ ही आम नागरिकों को भी घात लगाकर मौत के घाट उतारा है। बता दें कि हाल ही में क्वेटा में सीनियर पुलिस अफसरों को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया जिसमें 14 लोग मारे गए थे औ 30 घायल हुए थे।

आपको बता दें कि, अपने नागरिकों पर इस तरह के चेतावनी अमेरिका ने पहले भी जारी की है। सात महीने पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा पर रोक लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *