नई दिल्ली : अब आपको तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए ज्यादा भाग दौर नहीं करना होगा और ना ही किसी एजेंट के चक्कर लगाने होंगे। अब अप घर बैठे ही सिर्फ 30 सेकंड में अपना तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, वह भी खुद से।
बीते दिनों IRCTC ने ट्रेन टिकट की बुकिंग के नियम में कुछ बदलाव करते हुए इसमें कुछ फीचर्स बढ़ा दिए हैं। यह फीचर आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है। टिकट बुक करने के लिए इन फीचर के साथ आपको कुछ ट्रिक्स भी आना चाहिए तभी अप टिकट को 30 सेकंड में बुक कर पाएंगे। आएये हम आपको वह तरीका बताते है जिससे आप अपने तत्काल टिकट को आसानी से बुक कर पाएंगे।
इसके लिए हमें अपने कम्यूटर पर IRCTC Magic Autofill एक्सटेंशन एड करना होगा। यहां हम बता रहे हैं इस एक्सटेंशन को कैसे इंस्टॉल करना है और कैसे 30 सेकंड में तत्काल टिकट बुक करें।
1. सबसे पहले गूगल पर IRCTC Magic Autofill सर्च कर क्लिक करें फिर एड टू डेस्कटॉप ऑप्शन पर कलिक करें।
2. इसके बाद यहां अपनी IRCTC की यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। साथ ही आपको कहां से कहां तक किस ट्रेन में जाना है वह डिटेल्स भरें।
3. इसके बाद अपना कोटा, नाम, उम्र, जेंडर और बर्थ प्रिफ्रन्स जैसी डिटेल भरें।
4. अब बोर्डिंग स्टेशन और नंबर की डिटेल भरें।
5. अब आखिर के ऑप्शन में जाकर सब्मिट डिटेल्स पर किल्क करें।
6. फिर कैचे और डेबिट कार्ड पासवर्ड डालते ही तत्काल टिकट बुक हो जाएगा।
यह भी जानिए, अगर ट्रेन 3 घंटा लेट होगा तो मिलेगा पूरा पैसा –
बीते दिनों भारतीय रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है। ट्रेन तीन घंटे लेट होने की स्थिति में अब ऑनलाइन टिकट करवाने वालों को भी पूरा किराया वापस मिलेगा। पहले ये सुविधा सिर्फ काउंटर से टिकट करवाने वालों के लिए ही उपलब्ध थी। माना जा रहा है कि रेलवे ने टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करवाने के लिए नियमों में बदलाव कर यात्रियों को ये नई सुविधा दी है। इतना ही नहीं ट्रेन 3 घंटे लेट होने और उसके बाद टिकट कैंसिल करवाते ही ई-टिकट की आधी राशि आपके खाते में तुरंत आ जाएगी। बाकी 50% की राशि यात्रा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मिल सकेगी। वहीं ई-टिकट का पैसा वापस पाने के लिए आईआरसीटीसी में उपलब्ध टीडीआर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इस ऑप्शन में आपको अपने टिकट का पीएनआर नंबर और यात्रा संबंधी अन्य जानकारी भरनी होगी। एक बार जानकारी सेव हो जाने पर सबमिट कर दें। आईआरसीटीसी पर आप टीडीआर का स्टेटस भी चैक कर सकते हैं। खाते में राशि आने पर आपको बैंक का अलर्ट मोबाइल पर मिल जाएगा। वहीं नेट बैंकिंग के जरिए आप ई-स्टेटमेंट भी इसकी डीटेल मिल जाएगी।