breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

इस जगह हुआ बड़ा हादसा, अबतक 14 की मौत, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

मुंबई : मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउंज में भीषण आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दुख जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं। हादसे में 11 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग बीती रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया। जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे। कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं। आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया है। आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है। मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने कहा कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा हमने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही कुछ साफ बता पाएंंगे। शिवसेना सांसद सुनील शिंदे भी घायलों के देखने अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की ठीक से जांच की मांग की है। उन्होंने रेस्ट्रोरेंट का लाइसेंस जारी करने पर भी सवाल किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूछा, किसने उनको लाइसेंस दिया। वह भी इस घटना के जिम्मेदार हैं।’ वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सिविक बॉडी के आयुक्त से बात की है और बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी जगहों में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *