breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें राज्य की खबरें

इस जगह नक्सलियों ने मचाया तांडव, जलाया रेलवे स्टेशन, कर्मचारियों को किया अगवा

पटना : बिहार के मधुसूदन रेलवे स्टेशन को नक्सलियों ने जला दिया। साथ ही नक्सलियों ने असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, और एक रेलवे कर्मचारी को भी अगवा कर लिया। यह घटना 19 दिसंबर की रात की है। घटना के बाद से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। यह घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है। उस वक्त गया-जमालपुर की लोकल ट्रेन किऊल से जमालपुर जा रही थी। यह ट्रेन रात करीब साढ़े 11 बजे अभयपुर स्टेशन से चली लेकिन ट्रेन रात 2 बजे तक कहां थी इसका कोई पता नहीं।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने मंगलवार को देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जमालपुर किऊल रेलखंड स्थित मसूदन रेलवे स्टेशन पर हमला किया था। रेलकर्मियों को अगवा करने के अलावा उन्होंने सिग्नलिंग पैनल भी फूंक दिया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सहायक स्टेशन मास्टर ने अगवा होने से पहले माल्दा डीआरएम को कॉल कर जानकारी दी थी कि यदि मसूदन ट्रैक पर ट्रेन का आवागमन जारी रहा तो नक्सली उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को एहतियाती उपाय के रूप में दूसरे ऑप्शन देखने का अनुरोध किया गया।

इस घटना की वजह से ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित रही और यात्रियों को परेशानी हुई। सिग्लनिंग पैनल को ठीक करने के बाद आवागमन शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन में हमले को पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है क्योंकि मसूदन, बिहार का नक्सल प्रभावित इलाका है जहां पहले ही अलर्ट जारी कर पुलिस- सुरक्षा बलों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *