मुंबई : श्रद्धा कपूर अब बैडमिंटन खेलती नज़र आएंगी। देश की टॉप बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में श्रद्धा सायना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं। फ़िल्म के लिए श्रद्धा दिन रात मेहनत कर रही हैं।
‘सायना’ फ़िल्म को अमोल गुप्ते डायरेक्ट करने वाले हैं, जो इससे पहले स्पोर्ट्स फ़िल्म ‘हवा हवाई’ बना चुके हैं, जो स्केटिंग के गेम पर आधारित थी। श्रद्धा की ये दूसरी बायोपिक फ़िल्म होगी। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक ‘हसीना’ में वो टाइटल रोल निभा चुकी हैं।
श्रद्धा के बारे में बात करते हुए अमोल बताते हैं कि जिस तरह से श्रद्धा अभी माटुंगा में हर दिन कई घंटों की प्रैक्टिस कर रही हैं और वह भी पूरे अनुशासन के साथ, वह कमाल का है। हर अभिनेत्री ऐसा नहीं कर पाती। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि श्रद्धा इस किरदार को बखूबी निभा लेंगीं। अभी वह अपनी पूरी फिटनेस पर भी काम कर रही हैं।
अमोल गुप्ते जो कि यह बायोपिक बनाने जा रहे हैं, उन्होंने इस बारे में यह कहा था कि साइना और श्रद्धा की फोरहेड मिलती जुलती है। श्रद्धा कपूर हाल ही में हैदराबाद में थीं। श्रद्धा हैदराबाद अपनी फिल्म साहो की रीडिंग के लिए भी गई थीं और साथ ही उन्होंने साइना नेहवाल से भी मुलाकात की। श्रद्धा ने अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि मेरी उनसे यह पहली मुलाकात थी। मुझे काफी अच्छा लगा। लेकिन साइना ने मुझसे कहा कि अभी और मेहनत करनी होगी। जितना अधिक मैं बैडमिंटन की प्रैक्टिस करूंगी, उतना ही निखार आयेगा।
साइना ने इसके अलावा श्रद्धा को यह भी कहा कि वह अपनी डाइट का भी पूरा ख्याल रखें, चूंकि एक स्पोर्ट्स पर्सन को काफी मेहनत करनी पड़ती है और उनका डाइट भी अलग होता है। श्रद्धा ने बताया कि उन्हें साइना ने कहा है, वह जितना कोर से खेलेंगी उतना अच्छा होगा। हर शॉट को हार्ड मारना होगा। ऐसा नहीं है कि एक हार्ड और अगला शॉट आसानी से खेल लिया तो हो गया। श्रद्धा ने कहा है कि अब उनका पूरा ध्यान इसी खेल पर है और वह जितनी भी जरुरत होगी इस खेल के लिए वह खेलेंगी।
श्रद्धा कहती हैं कि उन्हें कई लोगों ने फोटो शेयर करने के बाद ये कहा कि मैं और सायना नेहवाल पूरी तरह बहन लगते हैं। तो वह इस बात को कॉम्प्लीमेंट की तरह देख रही हैं और इस बात से बेहद खुश हैं। बहरहाल, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं श्रद्धा इस स्पोर्ट्स वियर में जोगिंग करती नज़र आ रही हैं।
श्रद्धा ने बताया है कि वह रितेश पादुकोण से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही हैं। अभी फिलहाल उन्होंने 33 सेशन ही किए हैं। अभी सिर्फ उन्हें बेसिक ही समझ में आया है। आगे अभी उन्हें इस पर और भी काफी काम करना है।
नंबर वन खिलाड़ी रह चुकीं सायना 2009 से दुनिया की टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। उन्होंने 20 इंटरनेशनल टाइटल्स जीते हैं, जिनमें 10 सुपर सीरीज़ टाइटल्स हैं। 2009 में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई थीं, लेकिन 2015 में सायना ने वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली।
सायना की उपलब्धियों को देखते हुए श्रद्धा के लिए ये किरदार निभाना वाकई आसान नहीं होगा। श्रद्धा की ये दूसरी बायोपिक फ़िल्म होगी। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक ‘हसीना’ में वो टाइटल रोल निभा रही हैं।