मुंबई : टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ के एक्टर नकुल मेहता को जब अपनी बहन अनुष्का की शादी की खबर लगी तो उन्होंने ट्विटर पर बधाई दीं, लेकिन उन्हें अफसोस था कि उन्हें शादी में बुलाया भी नहीं।
विराट और अनुष्का की शादी के बाद बधाई मिलने का सिलसिला अभी तक जारी है। इसी कड़ी में टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ के एक्टर नकुल मेहता को जब अपनी बहन अनुष्का की शादी की खबर लगी तो उन्होंने ट्विटर पर बधाई दीं, लेकिन उन्हें अफसोस था कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया।
अनुष्का को ट्वीट कर नकुल लिखते हैं, ‘मुझे अभी पता चला मैं अपनी ‘बहन’ और ‘जीजा जी’ को उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई देना चाहूंगा।’ साथ में नकुल ने एक तस्वीर भी शेयर की। दरअसल ये फोटो यूट्यूब का एक स्क्रीन शॉर्ट है। नकुल ने ये स्क्रीन शॉर्ट ट्विटर पर इसलिए पोस्ट किया क्योंकि इस वीडियो में अनुष्का को नकुल का भाई बताया गया था।
शादी की रस्में खत्म होने के बाद विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं। दोनों शादी की विशेज का जवाब दे रहे हैं। इसी दौरान रोहित शर्मा ने विराट और अनुष्का को शादी की बधाई देते हुए ट्वीट किया। रोहित ने लिखा, ‘ विराट, आप दोनों को शादी की मुबारकबाद। मैं तुम्हारे साथ अच्छे पति बनने के टिप्स शेयर करूंगा। बस अपना सरनेम अपने साथ रखें।’ इस पर अनुष्का शर्मा रोहित शर्मा को जवाब देती हैं। अनुष्का कहती हैं, ‘हाहाहा थैंक्स रोहित…और आपको शानदार इनिंग के लिए मुबारकबाद’।
विराट के क्रिकेट दोस्त अजिंक्या रहाणे ने कपल को शादी की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘नए सफर की शुरुआत के लिए आपको बहुत बहुत बधाई, क्लब में आपका स्वागत है कैप्टन।’ विराट कोहली ने अजिंक्या रहाणे के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया। विराट ने 14 दिसंबर को इस क्रिकेटर के बधाई संदेश के जवाब में ट्वीट किया, शुक्रिया दोस्त, मैं तुम्हारे टिप्स का इंतजार कर रहा हूं।