भीलवाड़ा : सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट से रिलीज की हरी झंडी मिलने के बावजूद ‘पद्मावत’ विवाद खत्म नहीं हो रहा है। नया मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है जहां एक युवक पेट्रोल लेकर 350 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। लोगों ने उससे उतरने को कहा तो उसने शर्त रखी कि ‘पद्मावत’ की रिलीज पर पूरे देश में बैन लगने के बाद ही वो नीचे उतरेगा। बता दें कि पद्मावत के निर्माताओं ने फिल्म 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।
भीलवाड़ा जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है और युवक को समझाने की कोशिश कर रही है। उधर युवक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है कि पद्मावत पूरे देश में बैन की जाए वरना वो आत्मदाह कर लेगा। प्रशासन को डर है कि अगर कोई टॉवर पर चढ़कर नीचे उतारने की कोशिश करता है तो युवक छलांग लगा सकता है या आत्मदाह कर सकता है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश की सुप्रीम कोर्ट से गुहार
मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसपर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 18 जनवरी को एक फैसला सुनाते हुए ‘पद्मावत’ की रिलीज का रास्ता साफ किया था और कहा था कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की जिम्मेदारी है।
‘पद्मावत’ के लिए पहले भी गई जान
इससे पहले राजस्थान के नाहरगढ़ किले में एक व्यक्ति की लाश दीवार से लटकती हुई मिली थी। आस-पास के पत्थरों पर पद्मावत से संबंधित बातें लिखी होने के कारण हड़कंप मच गया था। माना जा रहा था कि किसी ने पद्मावत के विरोध के लिए युवक को मारकर किले की दीवार से लटका दिया है। हालांकि फारेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक ने आत्महत्या की थी।