स्पोर्ट्स

इसलिए सचिन तेंदुलकर कर रहें हैं विराट कोहली की जमकर तारीफ, आप भी जानिए

sachin and virat

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में अधिकतर प्रमुख पुरस्कार हासिल करने पर जमकर तारीफ की। सभी प्रारूपों में बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली को वर्ष का विश्व क्रिकेटर चुना गया।  इसके अलावा उन्होंने आईसीसी वाॢषक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी भी चुना गया। तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि कोई हैरानी नहीं हुई। आप इसके हकदार थे। बहुत बहुत बधाई।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिछले दो साल में बल्ले से करिश्माई प्रदर्शन किया है। इस दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और जमकर रन बटोरे। टीम इंडिया के कप्तान ने खूब शतक जमाए, जिसका नतीजा यह है कि 29 की उम्र में उनके खाते में 53 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। विराट कोहली विरोधी गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं।

विराट कोहली ने हाल ही में आईसीसी अवॉर्ड्स में कई सम्मान हासिल किए। उन्हें साल 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। यही नहीं आईसीसी द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वन-डे टीम का कप्तान भी कोहली को ही बनाया गया।

29 वर्षीय कोहली फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसे में उन्हें ‘क्रिकेट के भगवान’ ने एक मैसेज दिया है, जिसे पढ़कर निश्चित ही भारतीय कप्तान का दिन बन गया होगा। जब एक महान बल्लेबाज को उसके आदर्श से कोई मैसेज मिले, तो खुशी के ठिकाने का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं।

जी हां, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के अधिकांश अवॉर्ड्स जीतने पर बधाई दी है। तेंदुलकर ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया, जो क्रिकेट फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘आईसीसी के अधिकांश अवॉर्ड्स आपने जीते, इसमें कोई हैरानी नहीं। आप इसके हकदार हैं। शुभकामनाएं।’ विराट कोहली के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज से उन्हें इतने अच्छे शब्द सुनने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *