breaking news स्पोर्ट्स

इसलिए विराट कोहली की क्षमता पर उठा सवाल, दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कही ये बात

kohli is still not at his best former sa coach jennings

नई दिल्ली : आईपीएल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच रहे रे जेनिंग्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की क्षमताओं को लेकर सवाल उठाया है। जेनिंग्स जो कि अभी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए भी कोच हैं, ने कहा है कि ड्रैसिंग रूम में हालांकि विराट कोहली का दबदबा हो सकता है लेकिन उन्हें कप्तान के तौर पर आगे बढऩे के लिए अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है। इससे वह अपनी टीम का प्रदर्शन तो निखार सकेंगे ही साथ ही साथ अपनी क्षमताओं का भी विस्तार कर पाएंगे। बता दें कि विराट कोहली जब शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़े थे, तब जेनिंग्स ही उनके कोच थे।

धोनी है धैर्यवान तो कोहली इसके बिल्कुल ऊलट 

जेनिंग्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में वह अब भी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं है। भारतीय क्रिकेट प्रणाली को विराट कोहली को बेहतर करना होगा। महेंद्र सिंह धोनी के दौर से कोहली के दौर में बहुत अधिक बदलाव आया है। धोनी इतना धैर्यवान हैै और कोहली पूरी तरह से इसका उलट। वह ड्रेसिंग रूम में डर पैदा करने वाला हो सकता है और कभी कभी टीम के साथी हैरान होते होंगे कि कोहली असल में कौन है।’’

उम्र बढऩे पर आ सकता है बदलाव 

जेनिंग्स का मानना है कि कोहली युवा खिलाड़ी में डर पैदा कर सकते हैं और यही कारण है कि धैर्यवान मेंटर समय की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में डर का माहौल हो सकता है और इतने सारे युवा खिलाडिय़ों के टीम में जगह बनाने के कारण आप ऐसा नहीं चाहोगे। भारतीय क्रिकेट को इसलिए ऐसा व्यक्ति ढूंढना होगा जो कोहली को सुधार करने के लिए प्रभावित कर सके और उसे और अधिक बेहतर कप्तान बनाए।’’ लेकिन जेनिंग्स ने कहा कि आयु बढऩे के साथ कोहली बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आयु बढऩे के साथ नैर्सिगक रूप से कोहली बेहतर और धैर्यवान होगा। वह हमेशा इतना आक्रामक नहीं रहेगा। लेकिन कई हालात में जब चीजें इतनी शांत नहीं होंगी या ड्रेसिंग रूम से डर हटाने के लिए, कोहली को कौन बेहतर होना सिखाएगा।’’

कोहली के पास अभी 10 साल की क्रिकेट बची 

जेनिंग्स ने कहा, ‘‘वह इतना समझदार और जज्बे वाला है कि बदलाव को स्वीकार करे। वह सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है और उसमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का कौशल है, लेकिन इसके बावजूद उसे कुछ सहायता की जरूरत है।’’ कोहली ने डरबन में 33वां एकदिवसीय शतक जड़ा जबकि इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शीर्ष स्कोर रहे थे। जेनिंग्स ने कहा, ‘‘इस आयु में वह पहले ही 33 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुका है और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ (सचिन तेंदुलकर) के करीब है। उसके अंदर कम से कम 10 और साल का खेल बचा है इसलिए कोई कारण नहीं है कि तीन से चार साल में वह और बेहतर नहीं हो।’’

2008 में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के कोच भी थे जेनिंग्स 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए 32 सर्वश्रेष्ठ उम्र होती है और वह अभी वहां तक पहुंचा भी नहीं है इसलिए आप 33 में कुछ और शतक जोड़ सकते हो।’’ अंडर 19 विश्व कप 2008 में दक्षिण अफ्रीका के कोच रहे जेनिंग्स ने कहा, ‘‘जब भारत ने (2008 में) उसकी अगुआई में अंडर 19 विश्व कप जीता तो मैं दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम का कोच था। उस समय भी मुझे लगा था कि बल्लेबाजी के मामले में वह अपने आयु समूह में शीर्ष पर होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिन्हें खेलते हुए देखा उनमें वह स्पिन के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। क्या वह सर डॉन ब्रैडमैन से बेहतर है। मुझे नहीं पता लेकिन निश्चित तौर पर इस समय वह दुनिया के शीर्ष दो बल्लेबाजों में शामिल है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *