नई दिल्ली : एप्पल ने विवादित मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ को आईओएस ऐप स्टोर से हटा दिया है। दरअसल, एप्पल ने यूजर्स को अनुचित कंटेंट उपलब्ध कराने के आरोप में ‘टेलीग्राम’ को हटाया है।
आईओएस पर टेलीग्राम सर्च करने पर वाइबर, स्काइप और वीचैट ऐप सर्च रिजल्ट में दिख रहे हैं, लेकिन टेलीग्राम नहीं दिख रहा है। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव के मुताबिक उन्हें इसके बारे में एप्पल की तरफ से अलर्ट मिला था।
जानकारी के मुताबिक, टेलीग्राम ने एप्पल की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। एप्पल की आईओएस के लिए गाइडलाइंस है कि एब्यूसिव और आपत्तिजनक कंटेंट को तत्काल हटा दिया जाएगा। टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोह ने उम्मीद जताई है कि एप्पल जल्द ही टेलीग्राम को ऐप स्टोर में वापस लाएगा।
बता दें कि, टेलीग्राम यूजर्स को सुरक्षित और बड़े पैमाने पर चैट की सुविधा उपलब्ध कराता है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हाल ही कहा था कि अपराधी इस तरह के ऐप का इस्तेमाल कर अपना अपराध छुपा सकते हैं।