इसरो आज लॉन्च करेगा ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह, एलवीएम-3 से होगा प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज एक अहम अंतरिक्ष मिशन को अंजाम देने जा रहा है। आज सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर, आंध्र प्रदेश स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से इसरो अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट एलवीएम-3 (LVM3-M6 मिशन) के जरिए अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह प्रक्षेपित करेगा।
यह मिशन इसरो की कमर्शियल शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए व्यावसायिक समझौते का हिस्सा है। इस प्रक्षेपण के साथ ही इसरो एक बार फिर वैश्विक अंतरिक्ष बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा।
ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह का उद्देश्य उन्नत सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवाओं को मजबूत करना है, जिससे मोबाइल नेटवर्क कवरेज और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा।
इस मिशन को लेकर वैज्ञानिकों और देशवासियों में खासा उत्साह है, क्योंकि यह न केवल इसरो की तकनीकी क्षमता को दर्शाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।


