ख़बर देश बड़ी ख़बरें मनोरंजन

इरफान खान की बीमारी को लेकर चल रही अटकलों पर बोले मनोज बाजपेयी, “प्लीज ऐसा न करें”

manoj and irrfankhan

इरफान खान ने जैसे ही एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाने की खबर दी मीडिया में ये खबरें वायरल होने लगी कि इरफान खान को ब्रेन कैंसर हुआ है और वह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा सहित इरफान के करीबी जैसे मनोज बाजपेयी ब्रेन कैंसर होने की खबर को आधारहीन बता रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए पान सिंह तोमर के एक्टर के प्रति अपने संवेदना जाहिर की है।

मनोज बाजपेयी ने लिखा, मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक इरफान की सेहत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक ऐसे कयास लगाना बंद कर दें। सभी तरह के पोस्ट डिलीट कर दें। इरफान लड़ेंगे और इस बीमारी से बाहर आ जाएंगे। हम उनकी सेहतमंद होने के प्रार्थना करते हैं।

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान को ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे (जीबीएम) ग्रेड-4 है. इसे ‘डेथ ऑन डायग्नोसिस’ भी कहा जाता है जो एक जानलेवा ब्रेन कैंसर का प्रकार है।

बता दें कि इरफान ने सोमवार को ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है। बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी। हालांकि मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा। तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें।’

जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर पर ‘दुर्लभ बीमारी’ की चपेट में आने की खबर दी सभी उनकी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इरफान खान ने लिखा था, ‘मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक ‘दुर्लभ बीमारी’ तक पहुंचा देगी। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। हम सब इससे अच्छे तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हफ्तेभर में उनके पास जांच रिपोर्ट आ जाएगी।’

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, ‘इरफान खान का ट्रीटमेंट चल रहा है और अभी फिलहाल वह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे।’ इरफान इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बीमार होने की वजह से उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी।

क्रियर्ज इंटरटेनमेंट की हेड और फिल्म की सह निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि, ‘फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है लेकिन हमें इसकी फिक्र नहीं है। हमें इरफान के स्वास्थ्य की चिंता है। फिल्म के लिए इरफान खान हमारी पहली और आखिरी पसंद हैं। उम्मीद है अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।’ इस दौरान प्रेरणा अरोड़ा ने इरफान को रिप्लेस करने की खबरों से इनकार किया है।

प्रेरणा अरोड़ा ने आगे कहा, ‘पहले दिन से इरफान खान ही विशाल भारद्वाज की पहली पसंद हैं। मैं अब बेसब्री से अपनी फिल्म के इंतजार में हूं।’ बता दें कि यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स’ पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *