नई दिल्ली : ‘पद्मावत’ फिल्म का नाम बदलने के बावजूद कई राज्यों ने फिल्म को अपने यहां बैन कर दिया है जिसके खिलाफ निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। हरियाणा, गुजरात समेत कुल 6 राज्यों ने पद्मावत फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी बैन कर दिया है। हरियाणा ने मंगलवार को ही फिल्म को सुरक्षा कारणों के कारण बैन किया है। निर्माता इन राज्यों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गए हैं।
गौर करने वाली बात है कि फिल्म को राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने अपने यहां बैन कर दिया है। ये सभी 6 राज्य भाजपा शासित राज्य हैं। संजय लीला भंसाली ने सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है। भंसाली ने फिल्म का नाम भी ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया है। खबरों की मानें तो फिल्म में काफी कट्स भी लगे हैं। इसके साथ ही फिल्म से पहले एक बड़ा सा डिस्क्लेमर भी जारी किया गया है। इतना सब करने के बावजूद फिल्म पर संकटों का साया बरकरार है।
अब मेकर्स के पास सुप्रीम कोर्ट के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन राजपूत करणी सेना ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर कलम कर लाने वाले पर ईनाम भी रखा गया था। आक्रामक विरोध प्रदर्शन और सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी। अब फिल्म 25 जनवरी को ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ के साथ रिलीज होगी।