ख़बर

इन नौकरियों में मिलती है अच्छी सैलरी, बिना बैचेलर डिग्री के भी कर सकते हैं जॉब 

नई दिल्ली : अमूमन ऊंचे वेतन वाली नौकरियों के लिए ऊंची डिग्रियों की जरूरत पड़ती है। इस वजह छात्रों को ध्यान अच्छी जगह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की होती है। लेकिन, देश में सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी के कारण छात्रों को निजी संस्थानों का रुख करना पड़ता है। निजी संस्थानों से डिग्रियां हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को लाखों रुपयों का कर्ज लेना पड़ता है। अगर आपके पास उच्च डिग्री हासिल करने के लिए पैसे या समय नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ ऐसी ऊंचे वेतन वाली नौकरियां भी है जिनके लिए आपको बैचलर डिग्री करने की जरूरत नहीं।  यू.एस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिसटिक्स के अनुसार ये वो हाई सैलेरी जॉब है जिनके लिए बैचलर डिग्री की जरूरत नहीं है। इन जॉब्स की असौत सालाना सैलेरी 55,000 डॉलर है।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का काम हवाई जहाज के आवागमन को सीधे मॉनिटर करना है। हवाई जहाजों को उड़ानों के दौरान हवाई मार्गों के बारे में निर्देशित करना ही इनकी अहम भूमिका होती है। ये सबसे ऊंची सैलेरी वाली ऐसी नौकरी है जिसके लिए बैचलर डिग्री की अनिवार्यता नहीं है।
सालाना औसत सैलेरी – 122,530 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 11,400
जॉब ट्रेनिंग – लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की जरूरत

रेडिएशन थेरेपिस्ट

इनका काम रेडिएशन संबंधी उपकरणों की जांच करना, इलाज के प्रति मरीजों की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड करना और इनके दस्तावेज तैयार करना है।
सालाना औसत सैलेरी – 77,560 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 8400
जॉब ट्रेनिंग – कोई जरूरत नहीं

लिफ्ट इंस्टॉलर और मरम्मत करने वाले

इनका काम इलेक्ट्रिक या हाइड्रोलिक लिफ्ट, पैसेंजर लिफ्ट, स्वाचालित सीढ़ियों और अन्य सभी तरह के एलिवेटरों को एसेंबल करना, इंस्टॉल करना और मरम्मत व मेंटेनेंस करना है।
सालाना औसत सैलेरी – 76,650 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक)- 8,000
जॉब ट्रेनिंग – प्रशिक्षण की जरूरत

न्यूक्लियर रिएक्टर ऑपरेटर

इनका काम न्यूक्लियर रिएक्टर को ऑपरेट और कंट्रोल करना है। कंट्रोल सिस्टम और उपकरणों को ऑपरेट व मॉनिटर करना और डाटा रिकॉर्ड करना इनका अहम कार्य होता है। इसके साथ ही इमरजेंसी प्रक्रियाओं का कार्यान्वयन करना भी इन्हीं का काम होता है।
सालाना औसत सैलेरी- 74,990 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता- हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक) 2,300
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

डिटेक्टिव एंड क्रिमिनल इंवेस्टिगेटर

कानून के उल्लंघन की स्थिति में घटनाओं की जांच करना, सुबूत जुटना और अपराध को साबित करने के लिए तथ्य ढूंढना ही इनका काम होता है।
सालाना औसत सैलेरी -74,300 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता- हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (साल 2022 तक) 27,700
जॉब ट्रेनिंग- कुछ समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

कॉमर्शियल पायलट

इनका काम फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट को उड़ाना और नेविगेट करना है। इसके अलावा एयर कैरियर रूट व हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए भी बड़ी संख्या में कमर्शियल पायलट की जरूरत होगी। इसके लिए कमर्शियल पायलट सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
सालाना औसत सैलेरी- 73,280 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 14,400
जॉब ट्रेनिंग- कुछ समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

पावर डिस्ट्रीब्यूटर एंड डिस्पैचर

इनका काम ऊर्जा या स्टीम को संयोजित करना, नियंत्रित करना और गंतव्य तक वितरण करना है।
सालाना औसत सैलेरी- 71,690 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 3,600
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक जॉब ट्रेनिंग की आवश्यकता

न्यूक्लियर मेडिसीन टेक्नोलॉजिस्ट

इनका काम मरीजों के शरीर के विभिन्न अंगों का इमेज स्कैन करना होता है। ये रेडियोएक्टिव दवा का निर्माण करते हैं और स्कैन कराने वाले मरीजों पर इसका इस्तेमाल करते हैं।
सालाना औसत सैलेरी : 70,180 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 7,200
जॉब ट्रेनिंग: कोई अनिवार्यता नहीं

एग्रीकल्चर मैनेजर

फार्म, ग्रीन हाउस, नर्सरी, टिंबर ट्रैक्ट, मछली फार्म, पशु फार्म और अन्य खेती संबंधित स्थानों की प्लानिंग, ऑपरेशन, नियंत्रण ओर संयोजन करने का काम एग्रीकल्चर मैनेजर के जिम्मे होता है।
सालाना औसत सैलेरी : 69,300 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) -150,200
जॉब ट्रेनिंग- जरूरी नहीं।

न्यूक्लियर तकनीशियन

न्यूक्लियर तकनीशियन न्यूक्लियर रिसर्च और न्यूक्लियर प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम करने वाले  फिजिसिस्ट, इंजीनियर और अन्य पेशेवरों के सहायक के रूप में काम करते हैं।
सालाना औसत सैलेरी -69,060 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक): 4100
जॉब ट्रेनिंग: कुछ समय का प्रशिक्षण अनिवार्य

पावर प्लांट ऑपरेटर

पावर प्लांट ऑपरेटर ऊर्जा उत्पन्न करने वाले उपकरणों को कंट्रोल, ऑपरेट और मेंटेन करते हैं। उपकरणों के संचालन से संबंधित सभी कार्य इन्हीं के हाथों में होता है।
सालाना औसत सैलेरी : 66,130 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता : हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 12,900
जॉब ट्रेनिंग: लंबे समय तक प्रशिक्षण होना अनिवार्य

डायगोनिस्टिक मेडिकल सोनोग्राफर

ये बीमारी का पता लगाने के लिए मरीज के शरीर में इमेजिंग उपकरण की मदद से ध्वनि तरंगों को प्रवाहित करते हैं।
सालाना औसत सैलेरी : 65,860 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 35,300
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

रजिस्टर्ड नर्स

मरीजों की देखभाल करना और उन्हें चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना नर्सों का अहम कार्य होता है। इसके अलावा मरीजों और अन्य लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी जानकारी देने में भी उनकी अहम भूमिका होती है।
सालाना औसत सैलेरी : 65,470 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 1,052,600
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

मैगनेटिक-रिजोनेंस-इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट

मरीजों की सुरक्षा और सहजता को मॉनिटर करना और विभिन्न मेडिकल रिपोर्ट की तस्वीरों की गुणवत्ता को बेहतर करना इन टेक्नोलॉजिस्ट का अहम कार्य होता है।
सालाना औसत सैलेरी : 65,360 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 11,300
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

गेमिंग मैनेजर

गेमिंग मैनेजर का कसिनो में गेमिंग ऑपरेशन की प्लानिंग करना, उनका संचालन करवाना और उनका संयोजन करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 65,220 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 1400
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

ट्रांसपोर्टेशन इंस्पेक्टर

ट्रांसपोर्टेशन इंस्पेक्टर का काम लोगों और कार्गो के आवागमन में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों और गाड़ियों की जांच करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 63,680 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 11,700
जॉब ट्रेनिंग : कुछ समय तक प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

इलेक्ट्रिकल-पावर लाइन इंस्टॉलर और रीपेयरर

इनका काम पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली में काम आने केबल और तारों को इंस्टॉल करना और समय-समय पर उनकी मरम्मत करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 63,250 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 49,900
जॉब ट्रेनिंग : लंबे समय तक प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

वेब डेवलपर

वेब डेवलपर का काम वेबसाइट का निर्माण करना, उनको डिजाइन करना और समय-समय पर उनमें बदलाव करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 62,500 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 50,700
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन तकनीशियन

इन तकनीशियनों का काम नए एयरक्राफ्ट या स्पेसक्राफ्ट का निर्माण करने और परीक्षण करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को ऑपरेट और मेंटेन करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 61,530 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 2100
जॉब ट्रेनिंग : जरूरी नहीं

गैस प्लांट ऑपरेटर

गैस प्लांट ऑपरेटर का काम पाइपलाइन के जरिए सप्लाई होने वाले गैस के उपकरणों का संचालन करना, प्रेशर मेंटेन करना और गैस का डिस्ट्रीब्यूशन करना है।
सालाना औसत सैलेरी : 61,400 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक) : 4700
जॉब ट्रेनिंग : लंबे समय तक प्रशिक्षण लेना जरूरी।

बॉयलरमेकर्स

बॉयलरमेकर्स का काम बॉयलर को जोड़ना, इंस्टॉल करना और उनकी मरम्मत करना है। इसके अलावा तरल या गैसीय पदार्थों को रखने वाले बड़े कंटरनरों के इंस्टॉलेशन और मरम्मत का काम भी बॉयलरमेकर्स के जिम्मे होता है।
औसत सैलेरी- 56,560 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 8800
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक प्रशिक्षण लेना जरूरी।

फर्स्ट लाइन सुपरवाइजर ऑफ करेक्शनल ऑफिसर्स

ये करेक्शनल ऑफिसर्स और जेलर के कार्यों को सीधे सुपरवाइज करते हैं।
औसत सैलेरी- 57,840 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-हाईस्कूल डिप्लोमा या समकक्ष
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 18000
जॉब ट्रेनिंग- कुछ समय तक प्रशिक्षण लेना जरूरी।

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग तकनीशियन

इन तकनीशियनों का काम इंजीनियरिंग स्टाफ द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को डिजाइन करना, निर्माण करना, मरम्मत करना, जांच करना और इसके इलेक्ट्रिकल पुर्जों, कंट्रोल और सर्किट की जांच और अपग्रेडेशन करना है।
औसत सैलेरी- 57,850 डॉलर
शैक्षणिक योग्यता-एसोसिएट डिग्री
जॉब के संभावित मौके (2022 तक)- 30,400
जॉब ट्रेनिंग- लंबे समय तक प्रशिक्षण लेना जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *