नई दिल्ली : गुजरात विधनासभा चुनाव को लेकर राहुल गाँधी इन दिनों बीजेपी पर हमलावर तेवर में हैं। मंच से लेकर ट्विटर तक राहुल बीजेपी पर निशाना साध रहें हैं। राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए उन्हें घेरने में लगे हैं। इस बीच मंगलवार को उनके द्वारा पूछे गए सवाल के बाद खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष ही घिर गए। उन्होंने महंगाई को लेकर एक सवाल पूछा था लेकिन इसमें जो आंकड़े उन्होंने दिए थे उसमें गणित की गलतियां साफ नजर आ रहीं थीं। इसके बाद राहुल का यह ट्वीट ट्रोल होने लगा। गलती का अहसास होने पर उन्होंने इसे सुधारा और फिर से नया ट्वीट किया।
गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी हर दिन नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर एक सवाल पूछ रहे हैं। लेकिन मंगलवार को उन्होंने सवाल किया तो उनकी मैथ्स पर सवाल उठ गए। दरअसल उन्होंने गुजरात में तीन साल में जरूरी चीजों के बढ़े रेट का एक चार्ट पोस्ट किया है। इसमें रेट में बढ़ोत्तरी वाले कॉलम में पर्सेंट को करीब 100 प्वाइंट बढ़ाकर लिखा गया। मीडिया में खबर आने के बाद राहुल ने यह पोस्ट हटा ली और उसकी जगह एक नया चार्ट पोस्ट किया। इसमें बढ़ोत्तरी फीसदी की बजाय रुपयों में दी गई।
राहुल ने जो चार्ट पोस्ट किया है उसमें हर चीज का पर्सेंट 100% ज्यादा लिखा गया है। जैसे- 2014 में दाल का रेट 45 रुपए और 2017 में 80 रुपए किलो बताया गया है। इस तरह इसके रेट में 77% की बढ़ोत्तरी बताई जानी चाहिए, लेकिन पोस्ट किए गए चार्ट में बढ़ोत्तरी 177% लिखी।
राहुल ट्विटर पर 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब नाम की एक सीरीज चलाकर हर दिन मोदी से सवाल पूछ रहे हैं। अपने ट्वीट में वे गुजरात के हालात पर ‘प्रधानमंत्री जी से सवाल’ लिखकर ट्वीट कर रहे हैं। इन ट्विट के जरिये राहुल गांधी पिछले चुनाव में बीजेपी की ओर से किए गए चुनावी वादों की याद दिला रहे हैं।