st. joseph club ranchi

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित नौंवी इमा कप रांची जिला कराटे प्रतियोगिता मे संत जोसेफ क्लब चैंपियन

breaking news रांची लाइफस्टाइल

संत जोसेफ क्लब मे इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से आयोजित नौंवी इमा कप रांची जिला कराटे प्रतियोगिता मे संत जोसेफ क्लब की टीम आेवर आॅल चैंपियन बनने का सपना सकार किया। दूसरे स्थान पर हिनू क्लब आैर तीसरे स्थान पर गांधी नगर क्लब रही। वहीं, अनुशासित टीम का खिताब फादर अग्नेल स्कूल डिबडीह को मिला। रांची के संत जोसेफ क्लब के आकाश मेहर पुरुष वर्ग में और डिबडीह क्लब की प्रतिभा तिग्गा ने महिला वर्ग में चैंपियन बने। जूनियर वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ कराटे किड का खिताब संत जोसेफ क्लब के रौनक एस मिंज आैर हिनू क्लब की अंजली कुमारी ने जीती। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व उपमहापौर अजयनाथ शाहदेव, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ मांझी आैर इमा के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *