कारोबार

आ रहा है पेट्रोल-डीजल के बिना चलने वाली मारुति की ये एसयूवी

maruti suzuki to showcase its e survivor electric suv

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो 2018 में ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट पेश करने जा रही है। इसका नाम e-Survivor होगा। यह SUV ट्रांसफॉर्मेशन की थीम पर बनी है।

ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी का पैवेलियन 4,200 वर्ग मीटर से ज्यादा में फैला होगा। कंपनी ARENA, NEXA और मोटरस्पोर्ट्स जोन में 18 से ज्यादा व्हीकल मॉडल डिस्प्ले करेगी, जो कि एक रिकॉर्ड होगा।

जानिए इस SUV में क्या होगा खास –

कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए e-Survivor एक डिजाइन स्टडी मॉडल है, जो कि सुजुकी की दमदार 4डब्ल्यूडी हेरिटेज को आगे ले जाने का काम करेगा। कॉन्सेप्ट e-Survivor कई नई टेक्नोलॉजीज़ को साथ लाने का काम करता है। सुजुकी इन्हें फ्यूचर मोबिलिटी के लिए इस्तेमाल करना चाहती है।

मारुति सुजुकी की इस SUV को भारत में इलेक्ट्रिक व्हिकल की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। e-Survivor एक ओपन टॉप वाली 2 सीटर एसयूवी है। इसको फ्यूचर ऑफ रोडर इलेक्ट्रिक कार भी कहा जा रहा है।

मारुति सुजुकी ने पहले ही कहा है कि उसकी 2020 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की योजना है और कंपनी इस प्लान पर काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए टोयोटा मोटर कॉर्प से समझौता भी किया है।

मारुति सुजुकी की e-Survivor पूरी तरह फ्यूचर बेस्ड कार है। मारुति की इस कार में अल्ट्रा हाई ग्राउंड क्लीयरेंस है और बड़े पहिए इस कार को बेहतरीन लुक देते हैं। दो सीट वाली इस एसयूवी में खुली छत है। इलेक्ट्रिक कारों के लिए मारुति चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *