breaking news दुनिया देश बड़ी ख़बरें राजनीति

आसियान बैठक में शामिल होने के लिए मनीला पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप से सुरक्षा मुद्दों पर की चर्चा

आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मनीला पहुंचे पीएम मोदी ने हिंद महासागर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान उन्होंने रक्षा, सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। माना जाता है कि दोनों नेताओं ने परस्पर हितों के कई अन्य मुद्दों के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्यों पर चर्चा की, साथ ही द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।

यह वार्ता दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता को देखकर महत्वपूर्ण बताई जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ‘हिंद प्रशांत’ शब्द के इस्तेमाल से इस आशंका को बल मिला कि इसका इस बात से लेना हो सकता है कि वाशिंगटन चीन को जवाब देने के लिए दरअसल अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के तथा कथित चतुर्भुज सामरिक गठबंधन की भूमिका की तैयारी कर रहा है।

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों को लेकर बातचीत की। इसके बाद दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

आसियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ब्रुनेई के सुल्तान से भी मुलाकात की, हसनलाल बोलकिआह से पीएम ने कई मुद्दों पर बातचीत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *