मनोरंजन

आरुषि डबल मर्डर केस की उलझी गुत्थी पर आ चुकी हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में

मुंबई- नोएडा में नौ साल पहले हुए आरुषि डबल मर्डर केस का फ़ैसला आ गया। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरुषि के माता-पिता राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है, मगर इस फ़ैसले के साथ एक सवाल पैदा हो गया है, जिसका जवाब मिलने की उम्मीद अब धुंधला रही है।

ये सवाल है कि आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या किसने की? यही सवाल 2015 में मेघना गुलज़ार ने अपनी फ़िल्म तलवार में उठाया था, जो आरुषि डबल मर्डर केस पर ही आधारित थी। देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड में आरुषि के माता-पिता को हत्या के आरोप में सलाख़ों के पीछे पहुंचा दिया गया था। सीबीआई की अदालत ने नूपुर दंपत्ति को हत्या को दोषी माना था, जिससे वो हमेशा इंकार करते रहे।

तलवार में बेटी की हत्या के आरोप का दंश झेल रहे माता-पिता की मानसिक और सामाजिक हालत और सीबीआई जांच को कहानी बनाया गया। इस फ़िल्म की कहानी विशाल भारद्वाज ने लिखी थी। वैसे क्राइम ऐसा विषय है, सिनेमा की दुनिया में हमेशा लोकप्रिय रहा है। अगर क्राइम रियल लाइफ़ से जुड़ा है, तो दिलचस्पी और बढ़ जाती है।

आरुषि हत्याकांड पर रहस्य शीर्षक से भी एक फ़िल्म आयी थी, जिसे मनीष गुप्ता ने डायरेक्ट किया था। हालांकि क़ानूनी अड़चन आने पर इस फ़िल्म की कहानी में ट्विस्ट किया गया था। फ़िल्म में आशीष विद्यार्थी, टिस्का चोपड़ा, केके मेनन और मीता वशिष्ठ ने लीड रोल्स निभाये थे। अक्षय कुमार की फ़िल्म रुस्तम 50 के दशक में हुए मशहूर नानावटी केस से प्रेरित थी, जिसमें अक्षय के साथ इलियाना डिक्रूज़ और ईशा गुप्ता लीड रोल्स में थे। हालांकि फ़िल्म की कहानी में कुछ काल्पनिक ट्विस्ट जोड़ गये थे।

दिल्ली के हाई प्रोफ़ाइल जेसिका मर्डर केस पर राजकुमार गुप्ता ने नो वन किल्ड जेसिका बनायी, जिसमें विद्या बालन ने जेसिका लाल की बहन का रोल निभाया था, जबकि रानी मुखर्जी एक तेज़-तर्रार टीवी जर्नलिस्ट बनी थी।डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने मुंबई के मशहूर नीरज ग्रोवर मर्डर केस को पर्दे पर दिखाया था। फ़िल्म का नाम नॉट ए लव स्टोरी था। फ़िल्म में दीपका डोबरियाल और माही गिल ने लीड रोल्स प्ले किये थे।राजस्थान की राजनीति में तूफ़ान मचाने वाले भंवरी देवी मर्डर केस पर केसी बोकाडिया ने डर्टी पॉलिटिक्स फ़िल्म बनायी, जिसमें मल्लिका शेरावत ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया, जबकि ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ़ और आशुतोष राणा अहम किरदारों में नज़र आये। 2009 में आयी स्टोन मैन मर्डर्स रियल लाइफ़ मर्डर मिस्ट्री से प्रेरित फ़िल्म थी, जो 1980 में सड़कों पर हुए मर्डर्स पर आधारित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *