आपसी विवाद में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। इस बीच, हत्या के आरोपित पति ने मांङर थाना में सरेंडर कर दिया है। घटना झारखंड के रांची है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना क्षेत्र के चाय बागान कालीनगर के रहने वाले कृष्ण राम उर्फ कृष्ण सिंह ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस मामले में कृष्ण के 15 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद किया है, जिससे हत्या की गई।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह लगभग 6:45 बजे अंकित केंद्रीय विद्यालय पढ़ने चला गया था। कुछ देर बाद उसके मामा ओम प्रकाश स्कूल पहुंचे और बताया कि पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी हैं। जब वह मामा के साथ घर पहुंचा तो मां की लाश पड़ी थी और धारदार हथियार से गर्दन काटी हुई थी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है। इस बीच, हत्या के आरोपित पति ने मांङर थाना में सरेंडर कर दिया है।