नई दिल्ली : क्या आप जानते हैं आपकी अनुमति के बगैर कौन और कब आपके आधार का इस्तेमाल किया है, अगर नहीं तो आप एक क्लिक पर जान सकते हैं कौन और कब आपके आधार का कहाँ – कहाँ इस्तेमाल किया है।
बैंक खाता खुलवाने, मोबाइल नंबर लेने और रेल-हवाई टिकट बुक कराने सहित कई जगहों पर अब आधार का उपयोग होने लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी अनुमति के बगैर कौन और कब इसका इस्तेमाल कर रहा है? आपको याद भी नहीं होगा आपने कहां-कहां इसका डिटेल दिया है।
मगर अब आप पूरी डिटेल जान सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां हो रहा है। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसे चेक करने की सुविधा दी है। UIDAI आपके आधार को मैनेज करती है। आप अपने आधार के इस्तेमाल की पड़ताल इस तरह कर सकते हैं
1 आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पेज पर
https://resident.uidai.gov.in/notificationaadhaar लिंक पर जाएं
2 यहां अपना आधार नंबर और फोटो में दिया हुआ सिक्योरिटी कोड डालें
3 इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट करने के लिए क्लिक करें
4 आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
5 ओटीपी को भरें और सबमिट कर दें। ओटीपी भरने से पहले आपको वो समय सीमा भी चुनना होगा, जिसका डिटेल आपको चाहिए
6 इसके बाद आपको तारीख और समय के हिसाब से पूरी डिटेल मिल जाएगी कि आपके आधार को कहां- कहां इस्तेमाल किया गया है। इससे आप जान सकते हैं आपके आधार को वेरिफाई करने के लिए UIDAI के पास कितनी बार रिक्वेस्ट आई है
आधार लॉक करने का भी विकल्प
अगर आपको कुछ गड़बड़ दिखती है तो आप इसकी तुरंत शिकायत कर सकते हैं। आप अपनी आधार की जानकारी को लॉक भी कर सकते हैं।
यह होगा फायदा
इससे आप ये भी पता लगा पाएंगे कि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर रहा। किसी ऐसी जगह तो आपके आधार का इस्तेमाल नहीं हो रहा जिसकी मंजूरी आपने नहीं दी है।